नांगलोई और अलीपुर गोलीबारी की घटनाओं में शामिल तीसरा शूटर गिरफ्तार
नई दिल्ली, बुधवार, 13 नवंबर 2024। राष्ट्रीय राजधानी में नांगलोई और अलीपुर इलाकों में चार नवंबर को हुई गोलीबारी की घटनाओं में कथित रूप से शामिल एक शूटर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। रामनिवास उर्फ मोगली को शाहबाद डेयरी इलाके के पास से एक मामूली मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। वह उन तीन लोगों में शामिल है जिन्होंने जबरन वसूली के लिए नांगलोई और अलीपुर में एक शोरूम तथा एक कार्यालय के बाहर गोलीबारी की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘उसका (रामनिवास) अस्पताल में इलाज हो रहा है।’
उन्होंने बताया कि उसके पास से एक मोटरसाइकिल और दो हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर खेड़ा नहर के पास जाल बिछाया गया। जैसे ही रामनिवास मोटरसाइकिल पर आया, पुलिस टीम ने सड़क पर नाकाबंदी करके उसे रोकने की कोशिश की जिसके बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन मोटरसाइकिल पर से उसका नियंत्रण खो गया। उन्होंने बताया ‘आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलाईं जिसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक गोली उसके बाएं पैर में जा लगी जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और अस्पताल ले जाया गया।’ दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव के निवासी रामनिवास पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें नांगलोई और अलीपुर इलाकों में गोलीबारी करना भी शामिल है। दोनों ही घटनाएं तीन घंटे के भीतर हुईं।
रामनिवास और अन्य दो आरोपियों ने जबरन वसूली की योजना के तहत गोलियां चलाईं। उन्होंने नांगलोई स्थित शोरूम में एक नोट भी छोड़ा, जिस पर गैंगस्टर जतिंदर मान उर्फ गोगी और कुलदीप फज्जे के नाम लिखे थे। घटना के सीसीटीवी कैमरा फुटेज में तीन नकाबपोश दोपहिया वाहन पर सवार होकर नांगलोई स्थित शोरूम में आते, घुसते और हवा में गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। रामनिवास के दो अन्य साथियों आकाश राठौर और एक किशोर को अपराध शाखा ने छह नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था।
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...