सीजीएचएस के तहत दिल्ली-एनसीआर के 19 अस्पतालों को निलंबित किया गया

नई दिल्ली, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024। केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के पैनल में शामिल दिल्ली-एनसीआर के 19 अस्पतालों को धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में लिप्त होने के कारण अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। इन 19 अस्पतालों में से चार दिल्ली में और आठ नोएडा में हैं। गत 11 नवंबर को जारी किए गए आदेश में कहा गया, ‘‘…ये स्वास्थ्य सेवा संस्थान (एचसीओ) फर्जी और जाली बिल बनाकर, लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों को एक साथ कई बार और समय-समय पर भर्ती करके धोखाधड़ी की गतिविधियों में लिप्त पाए गए।’’ इसमें कहा गया, ‘‘सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया और अगले आदेश तक 19 स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सूची को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया।’’ आदेश में यह भी कहा गया कि इस आदेश के जारी होने से पहले इनमें से किसी भी अस्पताल में भर्ती हुए सीजीएचएस लाभार्थियों को उनका उपचार पूरा होने तक सीजीएचएस दरों पर उपचार प्रदान किया जाता रहेगा।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...