लुटियंस दिल्ली तीन लाख से अधिक ट्यूलिप से गुलजार होगी
नई दिल्ली, गुरुवार, 21 नवंबर 2024। राष्ट्रीय राजधानी की खूबसूरती बढ़ाने की नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की कवायद के तहत लुटियंस दिल्ली में तीन लाख से अधिक ‘ट्यूलिप बल्ब’ लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि 2.19 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना के तहत शांति पथ, अकबर रोड, कनॉट प्लेस, संसद भवन और 52 गोल चक्करों को सात अलग-अलग रंगों के ट्यूलिप के फूलों से गुलजार किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, एनडीएमसी ने नीदरलैंड से 5.5 लाख ट्यूलिप बल्ब खरीदने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी इनमें से 3.25 लाख ‘ट्यूलिप बल्ब’ लुटियंस दिल्ली में लगाएगी, जबकि बाकी पौधे दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को अपने-अपने पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, डीडीए और एमसीडी अपने-अपने हिस्से में आने वाले ‘ट्यूलिप बल्ब’ का खर्च खुद उठाएंगे।
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...