Realme P3 5G में होगी 6000mAh की बैटरी

Realme कथित तौर पर Realme P3 सीरीज पर काम कर रही है। सीरीज में Realme P3, Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra मॉडल्स के शामिल होने की संभावना है। Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस लीक्स में सामने आ रहे हैं। लेकिन बेस मॉडल Realme P3 इस वक्त लगातार सुर्खियों में है। बीते दिन फोन को लेकर एक लीक सामने आया था जिसमें फोन 8 जीबी रैम से लैस होने की बात कही गई थी। अब इस फोन की बैटरी कैपिसिटी के बारे में एक और ताजा लीक सामने आ रहा है। आइए जानते हैं डिटेल।
Realme P3 सीरीज का बेस मॉडल Realme P3 एक बार फिर से सुर्खियों में है। फोन को एक और सर्टीफिकेशन मिला है। यह डिवाइस अब Eurofins सर्टीफिकेशन में देखा गया है। MSP की रिपोर्ट के अनुसार, लिस्टिंग में फोन का मॉडल नम्बर RMX5070 बताया गया है। इस लिस्टिंग से खुलासा होता है कि फोन में 5,860 mAh बैटरी कैपिसिटी होगी। यानी मोटे तौर पर कंपनी इसे 6000mAh बैटरी के साथ टीज कर सकती है।
फोन में 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी यहां पर बताया गया है। इससे पहले आए लीक्स के मुताबिक फोन में 5G सपोर्ट भी है। इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा आने की बात सामने आ चुकी है। सेल्फी के लिए यह फोन 16MP कैमरा से लैस हो सकता है। फोन में तीन रैम स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। जबकि तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
Realme P3 के कलर वेरिएंट्स की बात करें तो यह फोन संभावित रूप से तीन शेड्स में आ सकता है। इसमें Nebula Pink, Comet Grey, और Space Silver को शामिल किया जा सकता है। बहरहाल ये सभी डिटेल्स लीक्स और अफवाहों पर आधारित हैं जिनकी अधिकारिक पुष्टि कंपनी की ओर से होना अभी बाकी है। लेकिन फोन का विभिन्न सर्टीफिकेशंस पर दिखाई देना इस बात का पुख्ता संकेत देता है कि यह स्मार्टफोन सीरीज जल्द ही ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाली है।


Similar Post
-
Vivo ने लॉन्च किया V50 Lite 5G
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में V50 Lite 5G ...
-
Lava ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू
Lava की एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू हो ...
-
Realme C75, C71 भारत में इस दिन होंगे लॉन्च
Realme भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी C सीरीज के दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन् ...