Infinix Smart 9 HD स्मार्टफोन लॉन्च

इनफिनिक्स ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 9 HD लॉन्च किया है। यह उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता है, जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में शिफ्ट करना चाहते हैं और फिलहाल 5G नेटवर्क के बजाए 4G नेटवर्क को ही अपने लिए काफी समझते हैं। फोन में 90 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। मीडियाटेक का प्रोसेसर इसमें दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन काफी रफ एंड टफ है यानी ये ड्रॉप होने पर टूटने से बचा रह सकता है। 3जीबी रैम वाले इस फोन को 4 फरवरी से लिया जा सकेगा।
Infinix Smart 9 HD price in India
- Infinix Smart 9 HD की भारत में कीमत 3GB+64GB मॉडल के लिए 6,699 रुपये है। फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 4 फरवरी से शुरू होगी। इसे मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड, मेटेलिक ब्लैक और निओ टाइटेनियम कलर्स में लाया गया है।
Infinix Smart 9 HD Specifications and Features
- Infinix Smart 9 HD में 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है और पीक ब्राइटनैस 500 निट्स है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी G50 प्रोसेसर लगा है। उसके साथ 3GB LPDDR4X RAM दी गई है। यह वर्चुअल रैम को सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि फोन के खाली स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 3 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिससे एसडी कार्ड लगाकर एक्सपेंड कर सकते हैं।
- Infinix Smart 9 HD में 5,000mAh की बैटरी है। वह 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 (गो एडिशन) पर चलता है। फोन में कुल दो कैमरे हैं। बैक साइड में 13 मेगापिक्सल का लेंस एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। अन्य खूबियों के रूप में यह फोन डुअल स्पीकर्स, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी 54 रेटिंग की सुविधाओं से पैक है। इसका वजन सिर्फ 188 ग्राम है।


Similar Post
-
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G हुए लॉन्च
Lava ने भारतीय बाजार में Lava Storm Lite 5G और Storm Play 5G को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फ ...
-
Lava ProWatch Xtreme स्मार्टवॉच लॉन्च
Lava ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lava Prowatch Xtreme को लॉन्च कर दिया है जो कि Prowatch X का एडव ...
-
Huawei Pura 80 सीरीज हुई लॉन्च
Huawei ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pura 80 Series को चीन में लॉन्च कर दि ...