Asus Zenfone 12 Ultra होगा 6 फरवरी को लॉन्च

Asus ग्लोबल मार्केट में 6 फरवरी को Asus Zenfone 12 Ultra पेश करने वाला है। यह बीते साल के Zenfone 11 Ultra के अपग्रेड के तौर पर दस्तक देगा। कंपनी ने अभी तक फोन के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, X पर ब्रांड के एक पोस्ट से नए फोन के फ्रंट डिजाइन के साथ और कुछ फीचर्स का पता चला है।
Asus Zenfone 12 Ultra Design
- Asus Zenfone 12 Ultra में चारों ओर नेरो बेजेल्स के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले नजर आ रही है। हालांकि, यह बहुत साफ नहीं है, लेकिन बेजेल्स पिछली जनरेशन के मुकाबले स्लिम हो सकते हैं।
- ऐड में व्यक्ति को एआई बेस्ड रीयल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन फीचर का उपयोग करते हुए नजर आया है, जिससे पता चलता है कि Zenfone 12 Ultra कई एआई बेस्ड फीचर्स से लैस हो सकता है। फोटो में नजर आया फोन सियान शेड में नजर आता है और ऐसा लगता है कि इसमें एक उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल है। फोन के निचले किनारे पर 3.5 मिमी ऑडियो जैक है। आमतौर पर यह फीचर अब फ्लैगशिप स्मार्टफोन से गायब हो गया है।
Asus Zenfone 12 Ultra Specifications
- स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस महीने की शुरुआत में सामने आई Zenfone 12 Ultra की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और 16 जीबी रैम होगी। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा, लेकिन अन्य स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं।
- संभावना है कि Zenfone 12 Ultra के स्पेसिफिकेशन Asus ROG Phone 9 Pro के समान हो सकते हैं, लेकिन इसमें गेमिंग-केंद्रित फीचर्स नहीं हैं। इसलिए इसमें FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। वहीं रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलने की संभावना है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा। यह फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस होगा। इसमें 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,800mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।


Similar Post
-
Vivo ने लॉन्च किया V50 Lite 5G
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में V50 Lite 5G ...
-
Lava ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू
Lava की एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू हो ...
-
Realme C75, C71 भारत में इस दिन होंगे लॉन्च
Realme भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी C सीरीज के दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन् ...