Vivo V50 की लॉन्च डेट लीक

Vivo V50 को लेकर कंपनी धीरे-धीरे मेन स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा चुकी है। फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा होगा। यह फोन 6000mAh बैटरी से लैस होगा। लेकिन इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई संकेत नहीं दिया है। अब एक लेटेस्ट लीक में फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट को लेकर भी अपडेट में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं किस दिन लॉन्च होगा फोन, क्या होंगे इसके खास फीचर्स?
Vivo V50 का लॉन्च काफी नजदीक आ गया लगता है। फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से कंपनी पर्दा उठा चुकी है। अब इसकी लॉन्च डेट भी लीक हो गई है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन भारत में 17 फरवरी को लॉन्च होगा। यहां पर यह भी खुलासा किया गया है कि फोन के लॉन्च के बाद इसकी सेल लगभग एक हफ्ते बाद शुरू होगी। यानी 24 फरवरी से फोन सेल पर जा सकता है। फोन के कलर वेरिएंट्स भी सामने आ चुके हैं। Vivo V50 को कंपनी Rose Red, Starry Blue, और Titanium Grey में लॉन्च करेगी।
Vivo V50 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसके अधिकतर मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी कर चुकी है। फोन में रियर में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप बताया गया है। मेन कैमरा में OIS सपोर्ट दिया गया है। साथ में 50MP का 119 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। फ्रंट में फोन 50MP सेल्फी कैमरा से लैस होगा। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Vivo V50 में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह IP68, IP69 रेटिंग से लैस होगा। Android 15 के साथ यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स रिलीज होगा। जिस पर Funtouch OS 15 की स्किन देखने को मिलेगी। फोन में स्मार्ट AI फीचर्स का सपोर्ट भी कंपनी ने बताया है। लीक्स की मानें तो भारत में फोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम हो सकती है। जल्द ही कंपनी इसके लॉन्च की अधिकारिक घोषणा कर सकती है।


Similar Post
-
Vivo ने लॉन्च किया V50 Lite 5G
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में V50 Lite 5G ...
-
Lava ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू
Lava की एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू हो ...
-
Realme C75, C71 भारत में इस दिन होंगे लॉन्च
Realme भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी C सीरीज के दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन् ...