URBAN Stella, Onyx स्मार्टवॉच लॉन्च

URBAN की ओर से दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की गई हैं। कंपनी ने नई Stella और Onyx को लॉन्च किया है जो कि खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई हैं। कंपनी ने इनमें स्टाइल और फंक्शनलिटी का मेलजोल किया है। Stella स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है। वहीं, Onyx में 1.32 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। यह भी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। ब्लूटूथ कॉलिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड और कई सारे हेल्थ फीचर्स भी इनमें दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें फीमेल हेल्थ फीचर्स को भी शामिल किया है। आइए जानते हैं इनकी अन्य खास स्पेसिफिकेशंस और प्राइस के बारे में।
URBAN Stella, Onyx smartwatch price
- URBAN Stella, URBAN Onyx स्मार्टवॉच को कंपनी 3,499 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है। इन्हें gourban से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर भी ये खरीद के लिए उपलब्ध होंगी।
URBAN Stella smartwatch specifications
- URBAN Stella स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें डायमंड कट बेजल और एक फॉक्स डायमंड स्टडेड डिजाइन दिया गया है। इसमें गोल्डन स्ट्रैप मिलता है। यह देखने में जूलरी वाला लुक देती है। स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी दिया गया है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस मिलते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में फीमेल हेल्थ, हार्ट रेट, और SpO2 लेवल मॉनिटरिंग भी है।
URBAN Onyx smartwatch specifications
- URBAN Onyx में 1.32 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह लग्जरी डिजाइन के साथ आती है। इसमें गोल्ड मेटेलिक बॉडी है और ब्लैक मेटल स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस मिलते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग, मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।


Similar Post
-
Vivo ने लॉन्च किया V50 Lite 5G
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में V50 Lite 5G ...
-
Lava ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू
Lava की एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू हो ...
-
Realme C75, C71 भारत में इस दिन होंगे लॉन्च
Realme भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी C सीरीज के दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन् ...