बदायूं: रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, तीन महिलाओं समेत 17 यात्री घायल
बदायूं (उप्र), बुधवार, 19 फ़रवरी 2025। बदायूं जिले में बुधवार सुबह सिकंदराबाद डिपो की रोडवेज की बस गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामने से टकरा गई जिससे तीन महिलाओं समेत 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (उप्र रोडवेज) की बस और ट्रैक्टर चालक दोनों ही मौके से भाग गए। यह घटना सहसवान कोतवाली पुलिस सीमा के अंतर्गत बदायूं-मेरठ हाईवे पर जहांगीराबाद चौराहे पर सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। पुलिस ने कहा कि बस बदायूं से दिल्ली जा रही थी, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई।
सहसवान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कर्मवीर सिंह ने बताया, ‘‘यह टक्कर सुबह करीब साढ़े चार बजे बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर हुई। बस दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी उसकी टक्कर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। घटना के बाद दोनों चालक मौके से फरार हो गए।’’ दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आपातकालीन दल मौके पर पहुंचे। यहां से गुजर रहे वाहन चालकों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह के साथ कोतवाली पुलिस, उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह, सीओ सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
घायलों को तुरंत सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आगे की देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया, ‘सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि बस में सवार बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक वाहन मुहैया कराए गए। पुलिस ने बताया कि वह घटना की जांच कर रही है और फरार दोनों चालकों का पता लगाने की कोशिश जारी है।
Similar Post
-
मेस्सी कार्यक्रम अराजकता: मुख्य आयोजक को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
कोलकाता, रविवार, 14 दिसंबर 2025। पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक ...
-
कोकबोरोक भाषा की लिपि का चुनाव टिप्रासा समुदाय का आंतरिक मामला, बाहरी हुकुम नहीं दे सकते: प्रद्योत
अगरतला, रविवार, 14 दिसंबर 2025। टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के प्र ...
-
सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में बाहरी खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का आदेश दिया
नई दिल्ली, रविवार, 14 दिसंबर 2025। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (स ...
