Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च

Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो में 3000 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ बड़ी 6.77 इंच की FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 7एस जनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है। आइए Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro Price
- Nothing Phone (3a) के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 11 मार्च से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। Phone (3a) ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- Nothing Phone (3a) Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। Phone (3a) Pro ब्लैक और ग्रे कलर में आता है। यह 11 मार्च से फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स पर उपलब्ध होगा। विजय सेल्स, क्रोमा और सभी रिटेल स्टोर्स पर फ्लिपकार्ट डिलीवरी और बिक्री 15 मार्च से शुरू होगी।
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro Specifications
- Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro में 6.77 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2392 पिक्सल, 30-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 800 निट्स सामान्य / 1300 निट्स आउटडोर / 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पांडा ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। इन फोन में एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 3 4nm प्रोसेसर दिया गया है। इन फोन में 8GB / 12GB LPDD4X रैम के साथ 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्डनथिंग ओएस 3.1 के साथ आते हैं।
- कैमरा सेटअप के लिए Phone (3a), Phone (3a) Pro के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का 114° अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का 1/2.74″ Samsung 2x टेलीफोटो कैमरा 3a और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का 1/1.95″ Sony LYT-600 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। वहीं 3a के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 3a Pro के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- डाइमेंशन की बात करें तो इन फोन की लंबाई 163.52, चौड़ाई 77.50, मोटाई 8.35 मिमी (3a) / 8.39 मिमी (3a Pro) और वजन 201 ग्राम (3a) / 211 ग्राम (3a Pro) है। स्टीरियो स्पीकर के साथ आने वाले ये फोन IP64 रेटिंग से लैस हैं। सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है। इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।


Similar Post
-
Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च
Samsung ने आज Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold ...
-
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G हुए लॉन्च
Lava ने भारतीय बाजार में Lava Storm Lite 5G और Storm Play 5G को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फ ...
-
Lava ProWatch Xtreme स्मार्टवॉच लॉन्च
Lava ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lava Prowatch Xtreme को लॉन्च कर दिया है जो कि Prowatch X का एडव ...