आप सांसद ने जालंधर में खिलाड़ियों के लिए ‘एस्ट्रो टर्फ’ बनाने की मांग केंद्र सरकार से की

नई दिल्ली, गुरुवार, 27 मार्च 2025। पंजाब के संगरूर से आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य के खिलाड़ियों का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए सरकार से जालंधर जिले में ‘एस्ट्रो टर्फ’ बनाने की मांग की ताकि देश को फिर से इस क्षेत्र से अच्छे पदक विजेता खिलाड़ी मिल सकें। आप सांसद ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 1975 से पहले जालंधर के संसारपुर गांव के 14 खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भाग लिया था और सात ओलंपिक पदक देश के लिए जीतकर लाए थे, वहीं 1975 में हॉकी विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान भी इसी गांव से थे।
उन्होंने कहा कि ये सभी खिलाड़ी संसारपुर में एक ही गली और एक ही गोत्र के हैं, लेकिन 1976 के बाद से इस गांव का एक भी खिलाड़ी पदक नहीं ला पाया क्योंकि हॉकी ‘एस्ट्रो टर्फ’ पर खेली जाने लगी और गांव के पास घास के मैदान रह गए, वहीं सेना की ओर से ‘एस्ट्रो टर्फ’ बनाने के लिए एनओसी नहीं मिलती है। उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया और एस्ट्रो टर्फ लगाने की मांग की। एस्ट्रो टर्फ हॉकी के कृत्रिम घास के मैदान हैं जिन पर वर्तमान में यह खेल खेला जाता है।
पूर्व खेल मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि गुरमीत सिंह ने महत्वपूर्ण विषय उठाया है और संसारपुर से हॉकी के बहुत अच्छे खिलाड़ी आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पास में जालंधर कैंट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के केंद्र में मोदी सरकार ने साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च करके एस्ट्रो टर्फ बनाया है। ठाकुर ने कहा, ‘‘हम बीएसएफ से बात करेंगे कि खिलाड़ियों को वहां खेलने का अवसर मिले।’’ उन्होंने कहा कि वह खेल मंत्री से बात करके आग्रह करेंगे कि यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराए तो और ऐसे केंद्र बनाए जा सकें।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...