दिल्ली में दो बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

नई दिल्ली, रविवार, 30 मार्च 2025। पूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह कार्रवाई अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। उसने बताया कि हिरासत में ली गई आतिफा (24) और आसमा (24) बांग्लादेश में क्रमश: फरीदपुर और नरसिंगडी की रहने वाली हैं। पुलिस के अनुसार इन दोनों महिलाओं ने कथित तौर पर नदी मार्ग से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बाद में वे दिल्ली में लगातार ठिकाने बदलती रहीं, ताकि उन्हें पकड़ा न जा सकें। ’’
उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान चलाया और मंडावली इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी की जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया। इन दोनों महिलाओं की उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया विदेशियों के क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के माध्यम से की जा रही है। अधिकारी के अनुसार पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कोलकाता के रास्ते भारत में प्रवेश किया और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचीं। अधिकारी के मुताबिक पुलिस अब उन लोगों का पता लगाने में जुटी है जिन्होंने इन महिलाओं को देश में प्रवेश कराने और शरण देने में मदद की। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान पिछले साल नवंबर में शुरू किया था।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...