HMD ने लॉन्च किए म्यूजिक कंट्रोल्स वाले 130 Music और 150 Music फीचर फोन

HMD Global ने भारत में HMD 130 Music और HMD 150 Music फीचर फोन्स लॉन्च कर दिए हैं। ये बजट-फ्रेंडली 2G डिवाइसेज खासतौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए पेश की गई हैं, जिनमें डेडिकेटेड म्यूजिक कंट्रोल्स दिए गए हैं। दोनों फोन में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले मिलता है। ऑडियो आउटपुट के लिए 2W स्पीकर दिया गया है, जबकि वायरलेस और वायर्ड FM रेडियो, FM रिकॉर्डिंग और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा, फोन में 32GB तक का SD कार्ड सपोर्ट दिया गया है ताकि यूजर्स अपनी पसंदीदा म्यूजिक प्लेलिस्ट स्टोर कर सकें। ये दोनों फोन पहली बार MWC 2025 में दिखाए गए थे और अब भारत में आधिकारिक रूप से उपलब्ध हैं।
HMD 130 Music की कीमत 1,899 रुपये और HMD 150 Music की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है। ये दोनों डिवाइसेज देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स, HMD की आधिकारिक वेबसाइट और विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। फोन कई कलर ऑप्शंस में आते हैं, जिसमें HMD 150 Music को लाइन ब्लू, डार्क ग्रे और पर्पल, जबकि HMD 130 Music को डार्क ग्रे, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन मिलते हैं।
HMD 130 Music और HMD 150 Music डुअल SIM सपोर्ट करते हैं और 900/1800MHz डुअल-बैंड नेटवर्क पर चलते हैं। ये S30+ (RTOS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। HMD 150 Music में HMD 130 Music की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि QVGA कैमरा बेसिक इमेज कैप्चरिंग के लिए और एक इंटीग्रेटेड फ्लैशलाइट। वहीं, HMD 130 Music में लो-लाइट कंडीशंस में बेहतर रोशनी के लिए डुअल टॉर्च का फीचर दिया गया है।
म्यूजिक लवर्स के लिए, इन फोन्स में डेडिकेटेड म्यूजिक बटन्स दिए गए हैं, जिससे प्लेबैक कंट्रोल करना आसान हो जाता है। इनका ऑडियो सिस्टम 2W स्पीकर के साथ आता है। इसके अलावा, HMD 130 Music में बिल्ट-इन UPI पेमेंट कैपेबिलिटी दी गई है, जबकि HMD 150 Music में स्कैन-एंड-पे फीचर मिलता है, जिससे यूजर्स आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।
इनमें 2500mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 34 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.0 दिया गया है, जिससे वायरलेस एक्सेसरीज को कनेक्ट किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मौजूद है।


Similar Post
-
Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च
Samsung ने आज Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold ...
-
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G हुए लॉन्च
Lava ने भारतीय बाजार में Lava Storm Lite 5G और Storm Play 5G को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फ ...
-
Lava ProWatch Xtreme स्मार्टवॉच लॉन्च
Lava ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lava Prowatch Xtreme को लॉन्च कर दिया है जो कि Prowatch X का एडव ...