पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मनोज कुमार

img

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार-अभिनेता मनोज कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए। मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया था। मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पहुंचीं। मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे। निर्माता-पटकथा लेखक सलीम खान अपने बेटे और अभिनेता अरबाज खान के साथ मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर मनोज ‘भारत’ कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अनु मलिक, राजपाल यादव और प्रेम चोपड़ा समेत कई सितारों ने शमशान घाट मनोज कुमार को अंतिम विदाई दी।

इस दौरान अभिनेता राजपाल यादव ने मनोज कुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "वे भारत के विश्व कला रत्न हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वे भारतीय फिल्म निगम के रत्न हैं और हमेशा रहेंगे, उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।" प्रेम चोपड़ा ने अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, "मैं शुरू से ही उनके साथ था। हम साथ में 'शहीद' फिल्म में थे, जो हिट फिल्मों में से एक है... हमने कई फिल्मों में साथ काम किया... वह फिल्म बनाते समय कभी समझौता नहीं करते थे..."

संगीतकार अनु मलिक ने अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, "...वह एक सच्चे देशभक्त थे... उन्होंने जो भी फिल्में बनाईं, वह समाज और देश के हित के लिए बनाईं। ऐसे लोग बार-बार नहीं आते। मैं बस इतना कहूंगा कि मनोज कुमार जी की फिल्मों, गानों, निर्देशन से प्रेरणा लें... मैं बहुत भावुक हूं, पूरा देश इस समय बहुत भावुक है।" दिग्गज भारतीय फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। मनोज कुमार को देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था। मनोज कुमार को फिल्म उद्योग में उनके योगदान पर 1992 में पद्म श्री एवं 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement