मैंने मीका सिंह के लिए 50 रुपए में किया था काम, मुकेश छाबड़ा ने सुनाया किस्सा

img

कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि उन्होंने मीका सिंह के लिए सिर्फ़ 50 रुपए में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। इंडियन आइडल सीजन 15 के एक स्पेशल क्रॉसओवर एपिसोड में ‘चमक: द कन्क्लूज़न’ की टीम ने जबरदस्त एनर्जी और मस्ती के साथ मंच पर रंग जमा दिया। यह खास एपिसोड न केवल मनोरंजन और शानदार परफॉर्मेंस से भरा रहा, बल्कि शो के अनूठे संगीत और कलाकारों की झलक भी पेश करता है। एपिसोड के दौरान, मुकेश छाबड़ा और मीका सिंह ने अपने पुराने संबंधों को याद किया।

‘चमक : द कन्‍क्‍लूज़न’ में अहम भूमिका निभा रहे मुकेश छाबड़ा ने अपने शुरुआती दिनों का एक खास किस्सा बताते हुए कहा, “मैंने मीका सिंह के लिए सिर्फ 50 रुपए में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। उन्होंने मुझे पहला मौका दिया, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। यह देखना बेहद खास है कि हम दोनों ने कितना लंबा सफर तय किया है और एक बार फिर उनके साथ स्क्रीन शेयर करना वाकई शानदार एहसास है।”

मीका सिंह ने भी ‘चमक : द कन्‍क्‍लूज़न’ में मुकेश छाबड़ा की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुकेश को इतने शानदार अंदाज़ में अभिनय करते देखना वाकई कमाल है। मैं सभी को यह शो देखने की सलाह दूंगा। मुझे याद है जब मुकेश ने बतौर डांसर शुरुआत की थी और फिर कोरियोग्राफर भी बने। उन्होंने ज़िंदगी के हर उतार-चढ़ाव को बहुत करीब से देखा है। उनकी मेहनत, लगन और जुनून ने ही उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। रामलीला के दौरान, जब मैं गा रहा था और वह परफॉर्म कर रहे थे, वहां से लेकर आज तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है। मैं बस यही कहूंगा। उम्मीद मत छोड़ो, लगातार मेहनत करते रहो।”

यह पूरा एपिसोड कलाकारों और संगीतकारों के बीच दोस्ती, सम्मान और पुराने रिश्तों की यादों से भरपूर रहा। ‘चमक: द कन्क्लूज़न’ एक अनोखे म्यूजिक, मिस्ट्री और ड्रामा का संगम है, जो इसे एक बेहतरीन म्यूजिकल थ्रिलर बनाता है। इस सीरीज़ का निर्देशन और निर्माण रोहित जुगराज ने किया है, जबकि इसे गीतांजलि मेहेलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमीत दुबे ने प्रोड्यूस किया है। शो में मोहित मलिक, मनोज पाहवा, परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विकी) पाल और आकाशा सिंह नजर आएंगे, वहीं गिप्पी ग्रेवाल एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगे। ‘चमक: द कन्क्लूज़न’ सिर्फ़ सोनी लिव पर पर स्ट्रीम हो रहा है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement