Infinix 20 हजार में लॉन्च करने जा रहा अनोखा स्मार्टफोन

img

Infinix भारतीय बाजार में अपनी Note 50 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान कर रहा है, जबकि Note 50x बाजार में पेश हो चुका है। टीजर से पता चला कि Note 50s 5G+ टाइटेनियम ग्रे, रूबी रेड और मरीन ड्रिफ्ट ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आएगा। यह फोन खासतौर पर दिलचस्प है क्योंकि Infinix का दावा है कि यह माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे फोन लंबे समय तक सेंट छोड़ता रहेगा। आइए Infinix Note 50s 5G+ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Infinix ने लॉन्च तारीख की कंफर्म

  • Infinix ने अब भारत में Infinix Note 50s 5G+ के लॉन्च की तारीख कंफर्म कर दी है। यह खुशबूदार स्मार्टफोन 18 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, ऑफिशियल रेंडर से पता चलता है कि इसके रियर में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 कैमरा मिलेगा।

सेंट टेक्नोलॉजी कैसे करती है काम

  • Infinix इस टेक्नोलॉजी को एनर्जाइजिंग सेंट-टेक के नाम से बेच रहा है। इस प्रक्रिया में माइक्रोसॉपिक कैप्सूल के अंदर फ्रेगरेंस के कण होते हैं जो फोन के वीगन लेदर बैक पैनल में लगे होते हैं। इसके चलते फोन धीरे-धीरे एक हल्का और फ्रेश सेंट छोड़ता रहता है। Infinix के अनुसार, सेंट को लंबे समय तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, यह कितना ज्यादा या कम होगा और कब तक होगा यह सब कुछ फोन के इस्तेमाल, तापमान और ह्यूमिडिटी (आर्द्रता) जैसे कारकों के आधार पर निर्भर कर सकता है। कंपनी का दावा है कि सेंट 6 महीने तक रहेगा।
  • Infinix India के CEO अनीश कपूर ने कहा कि "हम कुछ नया करने का प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक खूबी यह एनर्जाइजिंग सेंट टेक है। यह ऐसा है जैसे आपके पास एक अच्छा दिखने वाला फोन है और उससे अच्छी खुशबू भी आती है, जिसके लिए टेक्नोलॉजी काम कर रही है।" कपूर ने यह भी सुझाव दिया कि भारत में फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी। यह एक सेंट वाले फोन के लिए काफी किफायती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement