हरिद्वार : दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गईं

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के परिवार ने शनिवार को हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं। कुमार को ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ और ‘क्रांति’ जैसी सुपरहिट देशभक्ति फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए ‘भारत कुमार’ के तौर पर जाना जाता था। उनका चार अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में आयु संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया था। अभिनेता का वास्तविक नाम हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी था। वह 87 वर्ष के थे। उनके पुत्र कुणाल और विशाल गोस्वामी सहित परिवार के सदस्यों ने यहां ब्रह्म कुंड घाट पर एक पुजारी के साथ अनुष्ठान संपन्न कराया। कुणाल गोस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अपने पिता की अस्थियां यहां विसर्जित की हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उन्हें अपनी शरण ले।’’ कुमार कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार में दो बेटे और पत्नी शशि हैं।


Similar Post
-
काजोल की हॉरर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, पहले वीकेंड में कमाए 17 करोड़
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की फिल्म मां ने अपने पहले वीकेंड के दौरान त ...
-
वाणी कपूर स्टारर 'मंडला मर्डर्स' की रिलीज डेट से उठा पर्दा
यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स की सफल जोड़ी 'द रेलवे मेन' की शानदार ...
-
‘हेरा फेरी 3’ में हुई बाबू भैया की वापसी
बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता परेश रावल हेरा फेरी 3 में काम कर ...