फिल्म 'ज्वेल थीफ' में काम कर खुश हैं निकिता दत्ता

img

अभिनेत्री निकिता दत्ता फिल्म ज्वेल थीफ में काम कर बेहद खुश है। 'ज्वेल थीफ' : द हीस्ट बिगिन्स का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस दौरान निकिता दत्ता ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर उत्साह और अनुभव साझा किए। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद ने किया है, जबकि निर्देशक रॉबी ग्रेवाल एवं कूकी गुलाटी हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर भी अहम किरदारों में नजर आयेंगे। 

निकिता ने बताया, मैं सिद्धार्थ आनंद की दुनिया का हिस्सा बनी हूं और मुझे लगता है कि एक अभिनेत्री के तौर पर ये बहुत बड़ी बात है। सच कहूं तो, मैंने कभी क्लासिक बॉलीवुड हीरोइन वाला टैग महसूस नहीं किया था। लेकिन मुझे यह मौका मिला कि मैं एक क्लासिक बॉलीवुड हीरोइन का किरदार निभा सकूं। और मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कह रही क्योंकि फिल्म में आप मुझे डांस करते देखेंगे, बल्कि पूरी तरह से जो हीरोइन वाली फीलिंग होती है, वो इस फिल्म से मुझे मिली है। ज्वेल थीफ' 500 करोड़ हीरे की चोरी की कहानी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement