55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स CMF Buds 2 लॉन्च

Nothing की सब-ब्रांड CMF की ओर से नए ईयरबड्स CMF Buds 2 को बिना किसी शोर-शराबे मार्केट में उतार दिया गया है। CMF Buds 2 में कंपनी ने बैटरी पर खास फोकस किया है। ऑडियो डिवाइस में 55 घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा कंपनी ने किया है। इनमें 48dB हाईब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है। कंपनी के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स SBC और AAC कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इनमें Bluetooth 5.4. की कनेक्टिविटी दी गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।
CMF Buds 2 Price
- CMF Buds 2 को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। CMF Buds 2 तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च (via) किए गए हैं। इसमें ओरेंज, डार्क ग्रे, और लाइट ग्रीन शेड्स को शामिल किया गया है। अमेरिकी मार्केट में इनकी कीमत 59 डॉलर (लगभग 5000 रुपये) है। UK में इनकी कीमत 39 GBP (लगभग 4,500 रुपये) है।
CMF Buds 2 Specifications
- CMF Buds 2 में कंपनी ने कस्टमाइजेबल डायल दिया है जो चार्जिंग केस पर मौजूद है। यहां से यूजर को वॉल्यूम और प्लेबैक जैसे कंट्रोल मिल जाते हैं। इस डायल को यूजर अपनी सुविधा के अनुसार Nothing X ऐप की मदद से कस्टमाइज भी कर सकता है। ईयरबड्स में सिंगल PMI ((Polymethacrylimide) ड्राइवर दिया गया है। इसमें SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट भी मिल जाता है।
- ऑडियो वियरेबल में कंपनी ने ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी है। ये कंपनी की Ultra Bass Technology 2.0 से लैस होकर आते हैं। साथ ही स्पेशिअल ऑडियो इफेक्ट्स भी इनमें दिए गए हैं। CMF Buds 2 में 6 माइक वाला सेटअप दिया गया है जिसकी मदद से ये 48 डेसिबल तक Hybrid ANC को सपोर्ट करते हैं। इनकी क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी 3.0 की मदद से ये कॉलिंग में बेहतर अनुभव दे सकते हैं।
- बैटरी की बात करें तो CMF Buds 2 सिंगल चार्ज में 55 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी है। ये 10 मिनट के चार्ज में 7.5 घंटे तक चल सकते हैं। इसके अलावा इनमें ChatGPT इंटीग्रेशन भी मौजूद है। टच कंट्रोल, डुअल कनेक्शन, लो-लैग मोड जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। ईयरबड्स को कंपनी ने IP55 रेटिंग दी है, जबकि चार्जिंग केस IPX2 रेटिंग के साथ आता है।


Similar Post
-
Motorola Edge 60, Edge 60 Pro लॉन्च
Motorola ने Motorola Edge 60 और Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में ...
-
Redmi Turbo 4 Pro फोन अगले हफ्ते होगा लॉन्च!
Redmi Turbo 4 Pro फोन जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्ट ...
-
55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स CMF Buds 2 लॉन्च
Nothing की सब-ब्रांड CMF की ओर से नए ईयरबड्स CMF Buds 2 को बिना किसी शोर-शराबे मार् ...