बजट में कम लेकिन दोगुना कमाई, अब OTT पर ‘क्रेजी’ करेगी कमाल

बॉलीवुड अभिनेता -फिल्मकार सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 25 अप्रैल को OTT प्लेटफार्म पर अमेज़न प्राइम वीडियो रिलीज़ होने वाली है। फिल्म क्रेजी को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया इतनी जबरदस्त रही कि फिल्म को दूसरे हफ्ते में अतिरिक्त स्क्रीन्स पर दिखाया गया। एक छोटे बजट की फिल्म होते हुए भी 'क्रेज़ी' ने अपनी लागत से दोगुना कमाई की और एक महीने से अधिक समय तक सिनेमाघरों में चलती रही। अब यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध होने वाली है। फिल्म क्रेजी की कहानी में, तकनीकी खूबसूरती और सोहम शाह की दमदार अदायगी को खूब सराहा गया है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गीत-संगीत भी इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक हैं, जिसमें गुलज़ार और किशोर कुमार जैसी महान हस्तियों की आवाज़ और कलम ने जान डाल दी है।
सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनी, गिरीश कोहली निर्देशित और सोहम शाह अभिनीत यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। क्रेज़ी की सिनेमैटोग्राफी सुनील बोर्कर और कुलदीप ममाणिया ने की है। वहीं संयुक्ता काज़ा और रिदम लाथ की एडिटिंग ने फिल्म की गति को न केवल तेज रखा है बल्कि सस्पेंस को अंत तक बनाए रखा है। इस फिल्म का साउंड ट्रैक विशाल भारद्वाज, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, द रेड केटल, मनन भारद्वाज, खुल्लर जी, येह प्रूफ, हर्षवर्धन रमेश्वर, और ओशो जैन ने मिलकर तैयार किया है।


Similar Post
-
काजोल की हॉरर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, पहले वीकेंड में कमाए 17 करोड़
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की फिल्म मां ने अपने पहले वीकेंड के दौरान त ...
-
वाणी कपूर स्टारर 'मंडला मर्डर्स' की रिलीज डेट से उठा पर्दा
यश राज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स की सफल जोड़ी 'द रेलवे मेन' की शानदार ...
-
‘हेरा फेरी 3’ में हुई बाबू भैया की वापसी
बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता परेश रावल हेरा फेरी 3 में काम कर ...