NTR और प्रशांत नील की फिल्म ‘NTRNeel’ की रिलीज डेट तय

img

NTR और डायरेक्टर प्रशांत नील की मच अवेटेड फिल्म, फिलहाल ‘NTRNeel’ के नाम से जानी जा रही है, जो आखिरकार अपनी रिलीज़ डेट के साथ सामने आ गई है। माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। 25 जून 2026, को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म दर्शकों को भरपूर एक्शन, ड्रामा और मास अपील का मेल पेश करने का वादा करती है।

हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इंडस्ट्री के भीतर से ही इस प्रोजेक्ट को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी कोलैबोरेशन में से एक बताया जा रहा है। प्रशांत नील की अब तक की फिल्मों जैसे सालार: पार्ट 1 – सीज़फायर में दिखी उनकी हार्ड-हिटिंग और स्टाइलिश स्टोरीटेलिंग, साथ ही NTR की दमदार और करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस यानी कहना होगा की इन दोनों का मेल सिनेमाघरों में तूफान मचाने वाला है।

देवरा: पार्ट 1 की बड़ी सफलता के बाद NTR अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी को तैयार हैं। 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनने के साथ-साथ देवरा ने विदेशों में भी खूब प्यार बटोरा, खासकर जापान में जहां इसका थिएट्रिकल रन सफल रहा। इससे पहले एनटीआर ने आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि इसके गाने नाटू नाटू को नेशनल अवॉर्ड मिला और यह ऑस्कर जीतने वाला भारत का पहला और एशिया का भी पहला गाना बना। वहीं दूसरी ओर, प्रशांत नील भी सालार की जबरदस्त सफलता के बाद बुलंदियों पर हैं। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की, बल्कि साल भर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी राज किया। सालार वह पहली भारतीय फिल्म बनी जिसने इस तरह का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है।

NTR और डायरेक्टर प्रशांत नील की जोड़ी जबरदस्त धूम मचाने आ रही है, और वो भी माइथ्री मूवी मेकर्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ। ये खबर सुनते ही फैन्स के बीच एक अलग ही जोश दिख रहा है। माइथ्री मूवी मेकर्स अब तक कई बड़ी हिट फिल्में दे चुका है, लेकिन माना जा रहा है कि NTRNeel उनका सबसे बड़ा और दमदार प्रोजेक्ट होने वाला है। मिथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स जैसे नामी बैनर्स के साथ बन रही ये फिल्म किसी बड़े विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगी। प्रोजेक्ट NTRNeel को कल्याण राम नंदामुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यालमंचिली और हरीकृष्ण कोसाराजू प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रशांत नील की जबरदस्त स्टोरीटेलिंग और NTR की ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस मिलकर इस फिल्म को एक नए स्तर पर ले जाने वाले हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement