पंजाब किंग्स ने खुद को तीसरे नहीं बल्कि पहले स्थान पर रहने के लिए तैयार किया है: होप्स
 
                            अहमदाबाद, सोमवार, 02 जून 2025। पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल से पहले कहा कि उनकी टीम ने खुद को दूसरे या तीसरे स्थान पर रहने के लिए नहीं बल्कि पहले स्थान पर रहने के लिए तैयार किया है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स की टीम को पहले क्वालीफायर में आरसीबी से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।
होप्स ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘हम पिछले कुछ महीनों से इस तरह से खेल रहे थे कि हम तीसरे स्थान पर न आएं। हम पहले स्थान पर आने का मौका चाहते थे और अब हमने खुद को वह मौका दे दिया है।’’ इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में विराट कोहली के समर्थकों से निपटने के लिए भी उनकी टीम को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वहां बहुत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहेंगे और इनमें कोहली के समर्थक भी होंगे। हमारी टीम को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।’’
 
   
                      Similar Post
- 
                भारत को दो विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाईएडीलेड, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025। एडम जंपा और जेवियर बार्टलेट क ... 
- 
                तीसरा मैच बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला जीतीआकलैंड, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025। न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क ... 
- 
                पंजाब किंग्स ने बहुतुले को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त कियाचंडीगढ, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025। इंडियन प्रीमियर लीग टीम पंजाब ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 