इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ
 
                            साउथेम्प्टन (इंग्लैंड), बुधवार, 11 जून 2025। बेन डकेट (84) और जेमी स्मिथ (60) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद ल्यूक वुड (तीन विकेट) और आदिल रशीद (दो विकेट) के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 37 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड के 248 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों जॉनसन चार्ल्स (नौ) और एविन लुइस (नौ) के विकेट 37 रन के स्कोर पर गवां दिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान साई होप और शिमरॉन हेटमायर ने पारी संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में जेकब बेथेल ने शिमरॉन हेटमायर आठ गेंदों में (26) रन को आउट कर इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिलाई।
अगले ही ओवर में ब्राइडन कार्स ने साई होप 27 गेंदों में (45) रन को आउटकर वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका दिया। शरफेन रदरफोर्ड (एक), रोमारियो शेफर्ड (शून्य) को आदिल राशीद ने अपना शिकार बनाया। जेसन होल्डर 12 गेंदों में (25) और गुडाकेश मोती (एक) को ल्यूक वुड ने आउट किया। वेस्टइंडीज की ओर से रोवमन पॉवेल ने 45 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से (नाबाद 79) रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 211 रन ही बना सकी और 37 रनों से मैच हार गई।
इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने तीन और ल्यूक वुड ने दो विकेट लिये। ब्राइडन कार्स, लियम डॉसन और जेकब बेथेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने मंगलवार देर रात तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जेमी स्मिथ की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। नौवें ओवर में गुडाकेश मोती ने जेमी स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया।
जेमी स्मिथ ने 26 गेंदों में पांच छक्के और चार चौकों की मदद से (60) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉस बटलर 10 गेंदों में (22) रन को शरफेन रदरफोर्ड ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। 15वें ओवर में अकील हुसैन ने बेन डकेट को बोल्ड कर उनके शतक बनाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया। बेक डकेट ने 46 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (84) रन बनाये। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान हैरी ब्रूक ने 22 गेेंदों में (नाबाद 35) और जेकब बेथेल ने 16 गेंदों में (नाबाद 36) रन बनाये। वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और शरफेन रदरफोर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
   
                      Similar Post
- 
                भारत को दो विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाईएडीलेड, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025। एडम जंपा और जेवियर बार्टलेट क ... 
- 
                तीसरा मैच बारिश में धुलने के कारण इंग्लैंड ने टी20 श्रृंखला जीतीआकलैंड, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025। न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क ... 
- 
                पंजाब किंग्स ने बहुतुले को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त कियाचंडीगढ, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025। इंडियन प्रीमियर लीग टीम पंजाब ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 