Lava ProWatch Xtreme स्मार्टवॉच लॉन्च
Lava ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lava Prowatch Xtreme को लॉन्च कर दिया है जो कि Prowatch X का एडवांस वर्जन है। Prowatch Xtreme में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में दी गई बैटरी 10 दिनों तक चल सकती है। यहां हम आपको Lava Prowatch Xtreme के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Prowatch Xtreme Price
- Lava Prowatch Xtreme सिलिकॉन की कीमत अमेजन पर 4,499 रुपये है, लेकिन लॉन्च डे कीमत 3,999 रुपये है। इस पर 1,000 रुपये चुनिंदा बैंक कार्ड से बैंक ऑफर है। वहीं नायलॉन वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 4,699 रुपये है, लेकिन लॉन्च डे कीमत 4,199 रुपये है। इस पर 1,000 रुपये चुनिंदा बैंक कार्ड से बैंक ऑफर भी है। और मैटल वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च डे कीमत 4,499 रुपये है। इस पर चुनिंदा बैंक कार्ड से 1,000 रुपये बैंक ऑफर है।
- Lava Prowatch Xtreme बिक्री के लिए खासतौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 16 जून, 2025 से उपलब्ध होगी। यह वॉच सिलिकॉन, नायलॉन और मैटल स्ट्रैप वेरिएंट में आती है। नायलॉन और मैटल ऑप्शन के साथ एक फ्री सिलिकॉन स्ट्रैप भी शामिल है। ये शुरुआती कीमतें और ऑफर सिर्फ 16 जून तक या स्टॉक रहने तक ही रहेंगी।
Lava Prowatch Xtreme Specifications
- Lava Prowatch Xtreme में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 × 466 पिक्सल, 326 पीपीआई और 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। यह डिस्प्ले ऑल्वेज ऑन मोड का सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 110 कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। इस वॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। यह 6 स्ट्रक्चर्ड रनिंग कोर्स और हार्ट रेट, SpO2, VO2 Max, HRV, बॉडी एनर्जी, स्लीप, ब्रीदिंग और रिकवरी को मॉनिटर करने के लिए HX3960 हार्ट सेंसर के साथ-साथ सटीक मोशन ट्रैकिंग के लिए 6 एक्सिस G सेंसर शामिल हैं।
- Prowatch Xtreme ऐप में हेल्थ डेटा को सिंक करने के लिए गूगल फिट और हेल्थ कनेक्ट का सपोर्ट करता है। इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक उपयोग की जा सकती है। वहीं 5 घंटे की ब्लूटूथ कॉलिंग और 17 घंटे की GPS एक्टिविटी मिलती है। कनेक्टिविटी और क्विक रिप्लाई सपोर्ट के लिए ब्लूटूथ 5.3 के साथ ATD3085C चिपसेट से लैस है। यह वॉच एंड्रॉयड और आईओएस के साथ कंपेटिबल है। वॉच में बैरोमीटर, अल्टीमीटर, कंपास, फाइंड माई वॉच और फोन, इवेंट रिमाइंडर, वर्ल्ड क्लॉक, पोमोडोरो टाइमर, लैप ट्रैकिंग के साथ स्टॉपवॉच और जेस्चर कंट्रोल भी शामिल हैं।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
