राजावत को हराकर किदांबी श्रीकांत कनाडा ओपन के दूसरे दौर में

कैलगरी (कनाडा), गुरुवार, 03 जुलाई 2025। भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में हमवतन प्रियांशु राजावत को हराकर कनाडा ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जगह बना ली। मार्खम पैन एम सेंटर में बुधवार को खेले गये मुकाबले में बैडमिंटन रैंकिंग में वर्तमान में 49वें स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत हमवतन प्रियांशु राजावत के खिलाफ शुरुआती गेम हार गए, लेकिन इसके बाद श्रीकांत ने वापसी करते हुए 53 मिनट तक चले मुकाबले को 18-21, 21-19, 21-14 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में श्रीकांत का मुकाबला चीनी ताइपे के विश्व नंबर 71 पो-वेई वांग से होगा, जिन्होंने शुरुआती दौर में मलेशिया के जस्टिन होह को हराया है।
इस बीच, पिछले हफ्ते अमेरिका ओपन में खिताब जीतने वाले दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी और पांचवें वरीय आयुष शेट्टी को कैलगरी में निराशा हाथ लगी और उन्हें साथी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एस शंकर मुथुसामी ने शुरुआती राउंड में ही बाहर कर दिया। 57वें स्थान पर काबिज मुथुसामी ने 44 मिनट में 23-21, 21-12 के स्कोर से जीत हासिल की। अब अगले दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के यू काई हुआंग से होगा। इस बीच महिला वर्ग में श्रीयांशी वलीशेट्टी एकमात्र भारतीय शटलर रहीं, जिन्होंने बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में महिला एकल में शुरुआती राउंड में जीत दर्ज की।
दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी वलीशेट्टी ने सातवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 22-20 से हराया। वलीशेट्टी का अगला मुकाबला मलेशिया की करुपाथेवन लेत्शाना से होगा। वहीं, तान्या हेमनाथ और क्वालीफायर इरा शर्मा दोनों ही हारकर बाहर हो गईं। हेमनाथ ने तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के खिलाड़ी शुओ युन सुंग को कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में वह 21-15, 22-24, 18-21 से हार गए। जबकि इरा को बुल्गारिया की कालोयाना नलबंटोवा के खिलाफ 21-9, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो भी रूबेन गार्सिया और लूसिया रोड्रिग्ज की स्पेनिश जोड़ी से 21-15, 21-19 से हारकर बाहर हो गए। इस हार के साथ इस जोड़ी का कनाडा ओपन में अभियान समाप्त हो गया।


Similar Post
-
इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगे सुमित अंतिल
बेंगलुरू, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पद ...
-
हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं: राधा यादव
मैनचेस्टर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारत ...
-
भारत ए हॉकी टीम ने आयरलैंड को 6-0 से हराया
आइंडहोवन (नीदरलैंड), गुरुवार, 10 जुलाई 2025। भारत ए पुरुष हॉकी टी ...