लकड़बग्घा 2 में पूर्व मिस इंडिया की एंट्री

अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सारा जेन डायस लकड़बग्घा 2 दि मंकी बिजनेस की कास्ट में शामिल हो गई हैं। अभिनेता-फिल्ममकार अंशुमान झा ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि सारा जेन डायस अब लकड़बग्घा 2 दि मंकी बिजनेस की कास्ट में शामिल हो गई हैं। अंशुमान ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि सारा के आने से लकड़बग्घा की टीम अब और मज़बूत और दमदार हो गई है। सारा ने हाल ही में कनखजूरा, इनसाइड एज जैसी वेब सीरीज़ और इंटरनेशनल लेवल पर सराही गई फिल्म एंग्री इंडियन गॉडेसिस में यादगार परफॉर्मेंस दी है। अंशुमन झा ने कहा कि सारा स्क्रीन पर एक शांत तूफान जैसी हैं।
उनकी ताकत, ग्रेस और गहराई उन्हें लकड़बग्घा की दुनिया के लिए परफेक्ट बनाती है। इस बार हमारी टीम सिर्फ लौटी नहीं है, बल्कि और मज़बूत, ज़्यादा दमदार और ज़्यादा लेयर्ड होकर लौटी है। रिद्धि और अब सारा के साथ, हम इस यूनिवर्स को और ज़्यादा इमोशनल और बड़ा बना रहे हैं। सारा जेन डायस ने कहा कि मुझे लकड़बग्घा 1 बहुत पसंद आई थी। जब मुझे इस यूनिवर्स के एक्सपैंड होने का पता चला, तो मैं बहुत एक्साइटेड हुई। यह बहुत कम होता है जब एक ऐसा प्रोजेक्ट मिलता है जो एक्शन के साथ-साथ किसी असली मकसद के लिए हो, खासकर उन बेजुबान जानवरों की सुरक्षा के लिए। लकड़बग्घा 2 बोल्ड है, जरूरी है और इमोशनल भी है। इसने मुझे मेरे करियर का सपना पूरा करने का मौका दिया कि मैं एक्शन कर सकूं। अंशुमन और बाकी टीम के साथ इस सफर का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं।


Similar Post
-
'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर आउट
अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर शुक्र ...
-
फिल्म ‘गेम चेंजर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का वल्र्ड ...
-
कब शुरू होगा सुपर डांसर सीजन 5, तय हो गई तारीख
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डां ...