गायिका ही नहीं, भरतनाट्यम में भी ट्रेंड हैं मोनाली ठाकुर

img

मोनाली ठाकुर बेहतरीन आवाज़ों में से एक हैं, जिन्हें भारतीय संगीत में बेहद पसंद किया जाता है। उनकी सुरीली आवाज और उनके अंदाज़ ने हमेशा से ही लोगों का दिल जीता है। हाल ही में अपने यूएस टूर के दौरान भी उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया और उन्हें 90 के दशक के सुनहरे नगमों की खूबसूरत यादों में ले गईं। फिल्मों के गाने हों, म्यूजिक वीडियो या फिर लाइव परफॉर्मेंस, मोनाली ने हमेशा अपने टैलेंट और अंदाज़ से सबका दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शानदार गायिका होने के साथ-साथ मोनाली एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं? हां, जैसे हम सब मोनाली की गायिकी को हमेशा पसंद करते रहे हैं, वैसे ही उनका हुनर सिर्फ गाने तक नहीं रुका है।

वो एक ट्रेंड भरतनाट्यम की डांसर भी हैं, जो उनकी कई खूबियों को दिखाता है। ये जानकर अब उन्हें डांस करते देखने का इंतजार और भी बढ़ गया है। मोनाली को उनकी बेहतरीन गायिकी के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा सम्मान उन्हें ‘दम लगा के हईशा’ के गाने ‘मोह मोह के धागे’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिलकर मिला। इसके अलावा उन्होंने ‘सवार लूं’, ‘छम छम’, ‘बद्री की दुल्हनिया’ जैसे कई शानदार गाने भी गाए हैं। मोनाली ठाकुर एक बेहतरीन प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में ढेर सारे गाने गाए हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement