कल जी सिनेमा पर ‘हाय पापा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

img

फिल्म ‘हाय पापा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर 29 जुलाई को होगा। ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है ‘हाय पापा’ का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर। इस फिल्म में नजऱ आएंगे दर्शकों के चहेते ‘नेचुरल स्टार’ नानी और उनकी साथी बनी हैं मृणाल ठाकुर। यह फिल्म एक ऐसे सफर पर ले जाती है जहां एक पिता और बेटी के रिश्ते में छिपी जज़्बातों की परतें खुलती हैं। इसमें जुदाई की कसक भी है और रिश्तों की मिठास भी। देखना ना भूलिए हाय पापा का प्रीमियर मंगलवार, 29 जुलाई दोपहर 12 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर होगा।

शौर्युव के निर्देशन में बनी ‘हाय पापा’ एक ऐसी कहानी है जो बाप-बेटी के रिश्ते की गहराई, उनके बीच आई दूरियों और प्यार की ताकत को बेहद खूबसूरती से बयां करती है। नानी ने कहा कि मैं हाय पापा से सबसे पहले जुड़ा और जब मैं कोई स्क्रिप्ट सुनता हूं, तो एक एक्टर की तरह नहीं, बल्कि एक दर्शक की तरह महसूस करता हूं। ये कहानी सुनते ही दिल छू गई। बहुत वक्त बाद ऐसी कोई कहानी मिली जो बाप-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती को इतनी सच्चाई से बयां करती हो। मुझे ऐसा कुछ करने की तलब थी और अब जब पूरे देश के दर्शक इसे ज़ी सिनेमा पर देखेंगे, तो मुझे यकीन है उन्हें भी वही खासियत महसूस होगी जो मुझे इस फिल्म से जुड़ते वक्त हुई थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement