War 2 : ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर का धमाकेदार एक्शन प्रोमो लॉन्च
 
                            यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का नया एक्शन प्रोमो रिलीज़ हो गया है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्मों में से एक है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 एक पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। यह फिल्म वाईआरएफ की मशहूर स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइज़ी की छठी कड़ी है, जो अब तक केवल सुपरहिट फिल्में ही दे चुकी है। नए प्रोमो में ऋतिक रोशन के किरदार कबीर और एनटीआर जूनियर के किरदार विक्रम को शानदार एक्शन दृश्यों में दिखाया गया है। प्रोमो के साथ ही फिल्म की अग्रिम बुकिंग की शुरुआत भी हो चुकी है।
वॉर 2 एक ऐसी कहानी पेश करने जा रही है, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगी। इसमें ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन और खतरनाक टकराव देखने को मिलेगा। फिल्म में भव्यता और रोमांच का अनूठा संगम होगा। इसके अलावा, कियारा आडवाणी भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। यह मेगा एक्शन फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। वॉर 2 अपने दमदार एक्शन, गहन कहानी और स्टार पावर के साथ दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए तैयार है।
 
   
                      Similar Post
- 
                3 महीने की रिसर्च के बाद पिशाचिनी बन पाई सोनाक्षी सिन्हाफिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा का ‘ध ... 
- 
                रश्मिका मंदाना ने खोला अभिनय का राज, बताया 'थामा' में कैसे निभाया ताड़का का किरदारफिल्मों की दुनिया में रश्मिका मंदाना ने अपनी खास जगह बना ली है। उन् ... 
- 
                लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को बताया प्रेरणा स्रोतगायिका से अभिनेत्री बनी लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को अपना प्रेरणा स् ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 