क्यूबा की लीह रेयास ने जीता ‘मिस टीन अर्थ 2025’ का ताज

img

भारत की मेजबानी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस टीन अर्थ-2025 प्रतियोगिता का खिताब क्यूबा की लीह रेयास ने जीत लिया। प्रतियोगिता का शनिवार रात जी स्टूडियो में आयोजन किया गया जिसमें 11 देशों की प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। इनमें भारत, कंबोडिया, क्यूबा, नेपाल, स्पेन, नीदरलैण्ड, वियतनाम, कनाडा, मेक्सिको, फिलीपींस और श्रीलंका शामिल था। फाइनल में क्यूबा की लीह रेयास ने अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ताज पर कब्जा जमाया।

कार्यक्रम की शुरुआत नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड से की गई जिसमें तमाम देशों की प्रतिभागियों ने अपने अपने देश की सुंदरता, संस्कृति और पर्यावरणीय जागरूकता की थीम पर अपने-अपने देश की विरासत, लोककला और पहचान को अनूठे अंदाज़ में प्रस्तुत किया। मिस टीन अर्थ 2025 के मंच ने अपने बहुप्रतीक्षित नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड का भव्य आयोजन किया। उसके बाद ओपेनिंग राउंड , प्रश्न उत्तर एवं कई राउंड के बाद क्यूबा की लीह रेयास ने मिस टीन अर्थ 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जबकि दूसरे स्थान पर कनाडा की मिशा रही।

लीह रेयास ने प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें खिताब हासिल करने में सफलता मिली। सर पर ताज आते ही लीह रेयास भावुक हो गई और कहा “मैं यह ट्रॉफी अपने देशवासियों को सपर्पित करती हूं।” प्रतियोगिता में अन्य विशेष खिताब भी दिए गए जिनमेंमिस पॉपुलर का खिताब क्यूबा, बेस्ट इन स्विम शूट का भारत, बेस्ट ब्यूटीफुल स्किन का वियतनाम, टॉप मॉडल का मेक्सिको, बेस्ट इन ईवनिंग गाउन का नेपाल एवंबेस्ट इन रैम्प वॉक का फिलीपींस को दिया गया।

टॉप छह में फिलीपींस, नेपाल, क्यूबा, मेक्सिको, स्पेन और कनाडा की प्रतिभागी शामिल रही वहीं फाइनल राउंड में दूसरे स्थान पर कनाडा की मिशा, सेकेंड रनर अप फिलीपींस की मेरिडिथ बोबाडिला, थर्ड रनर अप स्पेन की सोफिया लोरेंटे एवं फोर्थ रनरअप मेक्सिको की जोहाना गोंजालेज रही। कार्यक्रम में ग्लैमानंद ग्रुप के डायरेक्टर निशांत आनंद, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा सहित दुनिया भर से आए लगभग पांच सौ प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन पर घोषणा की गई कि अगले सप्ताह देश की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले भी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक ग्लैमआनंद ग्रुप के चेयरमैन एवं मिस यूनिवर्स इंडिया के निखिल आनंद ने कहा ” यह कार्यक्रम भारत मे बढ़ते वैश्विक प्रभाव का नतीजा है। आज हम अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी कर करे हैं हमारे लिए गर्व की बात है। मिस टीन अर्थ दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते और चर्चित किशोर ब्यूटी पेजेंट है। इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व स्तर पर अपनी भव्यता और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली प्रतियोगी अक्सर प्रतिष्ठित ब्यूटी क्वीन्स के रूप में उभरती हैं।” श्री आनंद ने कहा कि ग्लैमानंद ग्रुप राष्ट्रीय ए्वं अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई ब्यूटी पेजेंट की मेजवानी कर रहा है जो वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रौशन कर रही हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement