वन-फोर्स ऑफ दि फॉरेस्ट में मनीष पॉल की एंट्री
 
                            बालाजी टेलीफिल्म्स और टीवीएफ मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म वन-फ़ोर्स ऑफ़ दि फॉरेस्ट में मनीष पॉल की एंट्री हो गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की शानदार स्टारकास्ट में शामिल होकर, मनीष फिल्म वन-फ़ोर्स ऑफ़ दि फॉरेस्ट में नया रंग भरने वाले हैं। दीपक मिश्रा और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्देशित तथा एकता आर कपूर, शोभा कपूर और अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस, बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और सहजता से ह्यूमर एवं इमोशन के बीच स्विच करने की कला के लिए मशहूर मनीष पॉल वन-फ़ोर्स ऑफ़ द फॉरेस्ट में एक बेहद इंटेंस और लेयरड किरदार निभा रहे हैं,जो उनके चिर-परिचित हल्के-फुल्के अंदाज़ से बिल्कुल अलग है। मनीष पॉल की प्रतिभा से परिचित बालाजी टेलीफिल्म्स की संस्थापक एकता आर. कपूर ने कहा कि मनीष के पास एक नैचुरल चार्म और टाइमिंग की अद्भुत समझ है, फिर वो चाहे कॉमेडी हो या इमोशन।
स्क्रीन पर उनके आते ही दर्शक उनकी एनर्जी से तुरंत जुड़ जाते हैं। हम ‘वन-फ़ोर्स ऑफ़ दि फॉरेस्ट’ में उन्हें पाकर बेहद खुश हैं। हमें यकीन है कि उनका किरदार दर्शकों के लिए निश्चित ही एक सरप्राइज़ होगा। एकता कपूर के अलावा टीवीएफ के लेखक और निर्माता अरुणाभ कुमार ने भी मनीष पॉल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम मनीष पॉल के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर बातचीत कर रहे थे और खुशी है कि हम शुरुआत उस प्रोजेक्ट से कर रहे हैं, जो हमारे दिल के बहुत करीब है। इस रोल के लिए हमारी पहली और एकमात्र पसंद मनीष थे, और एकता जानती थीं कि जो वह स्क्रीन पर ला सकते हैं, वह कोई और नहीं कर सकता। टीवीएफ उनके साथ कुछ और प्रोजेक्ट्स पर भी बात कर रहा है और हम साथ मिलकर यादगार किरदार बनाने की उम्मीद रखते हैं।
 
   
                      Similar Post
- 
                3 महीने की रिसर्च के बाद पिशाचिनी बन पाई सोनाक्षी सिन्हाफिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा का ‘ध ... 
- 
                रश्मिका मंदाना ने खोला अभिनय का राज, बताया 'थामा' में कैसे निभाया ताड़का का किरदारफिल्मों की दुनिया में रश्मिका मंदाना ने अपनी खास जगह बना ली है। उन् ... 
- 
                लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को बताया प्रेरणा स्रोतगायिका से अभिनेत्री बनी लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को अपना प्रेरणा स् ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 