पश्चिम बंगाल में जेईई परीक्षा के परिणाम घोषित

img

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायतित विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला और फार्मेसी के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। यद्यपि यह परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी, लेकिन कानूनी लड़ाई के कारण इस वर्ष परिणाम में असामान्य देरी हुई। परीक्षा को लेकर राजनीतिक हलकों में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने 18 अगस्त को चेतावनी दी थी कि अगर इस सप्ताह डब्ल्यूबीजेईई के परिणाम जारी नहीं किए गए तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राज्य शिक्षा विभाग मुख्यालय के बाहर धरना देंगे। बोर्ड की अध्यक्ष सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘डब्ल्यूबीजेईई के परिणाम प्रकाशित किये गये हैं।’’

उन्होंने कहा कि परिणाम के प्रकाशन संबंधी कानूनी मुद्दा सुलझ जाने के बाद बोर्ड ने छात्रों के हित में परिणाम घोषित कर दिया। डब्ल्यूबीजेईई में शीर्ष स्थान हासिल करने वालों में डॉन बॉस्को स्कूल-पार्क सर्कस के अनिरुद्ध चक्रवर्ती, कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल के समयज्योति विश्वास, दिल्ली पब्लिक स्कूल-रूबी पार्क के दिशांत बसु और अरित्रो रे, पर्व इंटरनेशनल स्कूल-दुर्गापुर के त्रिशनजीत डोलोई और मिदनापुर कॉलेजिएट स्कूल के सागनिक पात्रा शामिल हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement