फिल्म हैवान का हिस्सा बनीं सैयामी खेर
बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर निर्देशक प्रियदर्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म हैवान की शानदार स्टारकास्ट का हिस्सा बन गई हैं। फिल्म हैवान में बॉलीवुड के दमदार सितारे अक्षय कुमार और सैफ अली खान नजऱ आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता है। फिल्म हैवान सैयामी के लिए खास इसलिए है क्योंकि यह उनका पहला मौका है जब वह अक्षय, सैफ और प्रियदर्शन जैसे दिग्गजों के साथ काम कर रही हैं। सैयामी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हैवान के सेट पर कदम रखना मेरे लिए बेहद भावुक और खूबसूरत पल था। मुझे अब भी याद है जब मैं छोटी थी और थिएटर में बैठकर अक्षय सर को एक्शन में नए अंदाज़ में देखते हुए दंग रह जाती थी या फिर सैफ सर की कॉमेडी पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती थी।
तब मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन उन्हीं लोगों के साथ मैं एक ही सेट पर खड़ी रहूंगी, जिनकी फिल्में देखकर ही मैंने सिनेमा से प्यार करना सीखा था। सैयामी ने कहा कि आज जब मैं शूट पर चारों तरफ देखती हूं तो खुद को याद दिलाना पड़ता है कि यह हकीकत है। वही चेहरे, जिन्हें मैं कभी दर्शक बनकर पर्दे पर देखती थी, आज उनके साथ फ्रेम शेयर कर रही हूं। और फिर प्रियदर्शन सर हैं, मेरे लिए वे सिर्फ निर्देशक नहीं हैं, बल्कि एक ऐसे कहानीकार हैं जिन्होंने हमें सिनेमा की कई यादगार फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों की वजह से ही मुझे फिल्मों से इतना लगाव हुआ और आज उनके निर्देशन में काम करना मेरे लिए जैसे सपना सच होने जैसा है। अभी शूटिंग की शुरुआत ही हुई है, लेकिन मैं हर पल को महसूस कर रही हूं।उत्साह, घबराहट और आभार से भरा हुआ। मेरा दिल खुशियों से भर गया है और मुझे बेहद गर्व है कि मैं इस खास फिल्म का हिस्सा हूं।
Similar Post
-
3 महीने की रिसर्च के बाद पिशाचिनी बन पाई सोनाक्षी सिन्हा
फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा का ‘ध ...
-
रश्मिका मंदाना ने खोला अभिनय का राज, बताया 'थामा' में कैसे निभाया ताड़का का किरदार
फिल्मों की दुनिया में रश्मिका मंदाना ने अपनी खास जगह बना ली है। उन् ...
-
लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को बताया प्रेरणा स्रोत
गायिका से अभिनेत्री बनी लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को अपना प्रेरणा स् ...
