द बंगाल फाइल्स का पहला गाना 'किछु दिन मोने मोने' रिलीज

img

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। बता दें कि यह द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद उनकी सच सामने लाने वाली ट्राइलॉजी का आखिरी चैप्टर है। एक तरफ जहां फिल्म के टीजर ने पूरे देश को हैरान कर दिया था, वहीं दूसरी तरफ सामने आए ट्रेलर ने सच्चाई की झलक देते हुए दर्शकों को झकझोर दिया है। अब उस दर्दनाक दिन की भावनाओं को और गहराई से महसूस कराने वाले गाने 'किछु दिन मोने मोने' को रिलीज कर दिया गया है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स का पहला गाना 'किछु दिन मोने मोने' अब रिलीज़ हो गया है, जो डायरेक्ट एक्शन डे के दर्द को एक दिल छू लेने वाले संगीत के जरिए पेश करता है। यह गाना बेहद प्रभावशाली है, क्योंकि यह खुद में फिल्म की तीव्रता को पूरी तरह से लिए हुए है और हिंदू नरसंहार की डरावनी घटनाओं को पेश करता है। ´पार्वती बाउल द्वारा गाए और कंपोज किए गए 'किछु दिन मोने मोने' गाने को पारंपरिक बंगाली माहौल में बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है।

‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा पेश की गई है। यह विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रायोलॉजी का हिस्सा है, जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ भी शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement