बागी 4 का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू बॉलीवुड में अपनी पहली पारी शुरू कर रही हैं। ट्रेलर में हरनाज़ टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन से भरपूर अंदाज में नजर आ रही हैं। यह ट्रेलर दर्शाता है कि हरनाज़ केवल एक ग्लैमरस चेहरा नहीं, बल्कि एक ऐसी बागी हैं जो खतरनाक लड़ाइयों, विश्वासघात और बदले की ज्वाला में टाइगर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं।
ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, हरनाज़ संधू और सौरभ सचदेवा जैसे सितारों की झलक दिखती है। टाइगर कुछ दृश्यों में नेवी ऑफिसर की वर्दी में भी नजर आए हैं। संजय दत्त ने इस फिल्म में एक क्रूर खलनायक की भूमिका निभाई है, जो बेरहमी से तबाही मचाता है। ट्रेलर में हर किरदार एक्शन में डूबा हुआ दिखता है, जिसमें सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू भी जबरदस्त एक्शन सीन्स में नजर आ रही हैं।
हरनाज़ ने अपने किरदार के बारे में कहा, "लोगों को लगता था कि मैं अपनी शुरुआत किसी ग्लैमरस या नाजुक किरदार से करूंगी, लेकिन 'बागी 4' मेरे लिए एकदम अलग और साहसिक शुरुआत है। एक्शन सिनेमा में अनुशासन, ताकत और जुनून की जरूरत होती है। इसके साथ बॉलीवुड में कदम रखना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं उन एक्शन सितारों के नक्शेकदम पर चल रही हूं, जिन्होंने इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। उम्मीद है कि यह ट्रेलर मेरे और दर्शकों के बीच एक मजबूत रिश्ते की नींव रखेगा।"
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ, हरनाज़ संधू और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Similar Post
-
3 महीने की रिसर्च के बाद पिशाचिनी बन पाई सोनाक्षी सिन्हा
फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा का ‘ध ...
-
रश्मिका मंदाना ने खोला अभिनय का राज, बताया 'थामा' में कैसे निभाया ताड़का का किरदार
फिल्मों की दुनिया में रश्मिका मंदाना ने अपनी खास जगह बना ली है। उन् ...
-
लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को बताया प्रेरणा स्रोत
गायिका से अभिनेत्री बनी लीसा मिश्रा ने लेडी गागा को अपना प्रेरणा स् ...
