नेहा धूपिया के ‘फ्रीडम टू फ़ीड’ लाइव सेशन में शामिल होंगी ज्वाला गुट्टा

img

भारतीय बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा, नेहा धूपिया के ‘फ्रीडम टू फ़ीड’ लाइव सेशन में शामिल होंगी। नेहा धूपिया की सराही गई पहल फ्ऱीडम टू फ़ीड लगातार मातृत्व, स्तनपान और महिलाओं के निजी एवं पेशेवर जीवन के बीच संतुलन की चुनौतियों पर महत्वपूर्ण बातचीत करती आ रही है। इस बार इस मंच पर ज्वाला गुट्टा शामिल होंगी। वह आज 18 सितंबर नेहा के साथ एक खुला लाइव सेशन करेंगी। ज्वाला, जो हाल ही में मां बनी हैं, ने 30 लीटर स्तन दूध दान कर सुर्खियाँ बटोरीं, जिससे ज़रूरतमंद नवजात शिशुओं की मदद हो सके।

उनके इस प्रेरणादायक कदम ने न सिर्फ स्तनपान के महत्व को उजागर किया बल्कि देशभर में माताओं के लिए जागरूकता और सहयोग की ज़रूरत को भी सामने लाया। फ्रीडम टू फ़ीड की संस्थापक नेहा धूपिया ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि ज्वाला हमारे साथ जुड़ रही हैं। वह कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह चैंपियन रही हैं, और अब एक नई मां के रूप में भी अहम मुद्दों पर बात करके उदाहरण पेश कर रही हैं। उनकी ताकत, संवेदनशीलता और हिम्मत की कहानी से बहुत सी महिलाएं खुद को जोड़ पाएंगी। मैं उनके मातृत्व, खिलाड़ी जीवन और एक ऐसी महिला के सफऱ के बारे में सुनने के लिए उत्सुक हूँ, जिसने हमेशा सीमाएँ तोड़ी हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement