कांतारा: चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ रिलीज
होम्बले फिल्म्स की फ़िल्म कांतारा: चैप्टर 1 का पहला गाना ‘ब्रह्मकलशा’ रिलीज हो गया है। होम्बले फिल्म्स की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर ने इसकी जादुई और दिलचस्प दुनिया की एक खूबसूरत झलक दिखाई है, जिसे हर तरफ से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसी के साथ फिल्म के रिलीज के लिए मज़बूत शुरुआत हो गई है। अब, जैसे-जैसे फिल्म अपने प्रीमियर के करीब पहुंच रही है, पहला गाना “ब्रह्मकलशा” रिलीज़ हो गया है, जिसमें ऐसी एनर्जी है जो दिव्यता और गहरी भावनाओं दोनों से जुड़ती है।
गाना “ब्रह्मकलशा” हमें और गहराई से कांतारा: चैप्टर 1 की दुनिया में ले जाता है, जहां भगवान शिव की दिव्य शक्ति झलकती है। इसमें ताकत, भक्ति और भावनाओं का जुड़ाव बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। इसके साथ ही, यह कांतारा की पहचान बन चुकी धुनों को नए और निखरे हुए रूप में वापस लाता है, जिससे इस सिनेमाई अनुभव को देखने की उत्सुकता और बढ़ जाती है।“ब्रह्मकलशा” बी. अजनीश लोकनाथ का बनाया हुआ एक सुंदर भक्ति गीत है, जिसे एबी वी. ने पूरे दिल से गाकर खास बना दिया है।
Similar Post
-
मिस्ट्री सीरीज़ में OTT डेब्यू करेंगी निमृत कौर अहलूवालिया
अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया पंजाबी फिल्म डेब्यू के बाद अब मिस् ...
-
सोनू निगम ने कश्मीर की वादियों में बिताए अनमोल पल
मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में कश्मीर की यात्रा की और वहां की प्र ...
-
120 बहादुर : लखनऊ में गूंजा ‘दादा किशन की जय’, Song लांच पर उमड़ा जनसैलाब!
लखनऊ से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत एक बड़े लॉन्च इवेंट के साथ हुई, जह ...
