चार गुना पागलपन के साथ वापसी करेगी 'MASTI 4'
मिलाप मिलन ज़वेरी लिखित और उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'मस्ती 4' का रंगीन पोस्टर रिलीज हो गया है। कल्ट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी 'मस्ती' एक बार फिर ज़बरदस्त अंदाज़ में वापसी कर रहा है और वो भी चार गुना पागलपन के साथ। मिलाप मिलन ज़वेरी लिखित और उनके निर्देशन में बनी 'मस्ती 4' (मस्ती 4) का चमकदार पोस्टर, फिल्म के निर्माता वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने जारी कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
फिलहाल पोस्टर को देखते ही दर्शकों के दिलो-दिमाग में पहली मस्ती की यादें ताज़ा हो गई हैं, जो शरारतों, हंसी-ठहाकों, दोस्ती और सितारों की मस्ती से भरपूर थी। एक बार फिर रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी, यानी अमर, मीत और प्रेम 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) में अपनी चार गुना ज़्यादा मस्ती के वादे के साथ लौटे हैं। 'मस्ती 4' (मस्तiii 4) 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने मिलकर पेश किया है, जिसमें मराठी इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स भी साझेदार हैं।इस फिल्म के निर्माता ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया (वेवबैंड प्रोडक्शन्स), सह-निर्माता इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया (मराठी इंटरनेशनल) हैं।
Similar Post
-
मिस्ट्री सीरीज़ में OTT डेब्यू करेंगी निमृत कौर अहलूवालिया
अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया पंजाबी फिल्म डेब्यू के बाद अब मिस् ...
-
सोनू निगम ने कश्मीर की वादियों में बिताए अनमोल पल
मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में कश्मीर की यात्रा की और वहां की प्र ...
-
120 बहादुर : लखनऊ में गूंजा ‘दादा किशन की जय’, Song लांच पर उमड़ा जनसैलाब!
लखनऊ से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत एक बड़े लॉन्च इवेंट के साथ हुई, जह ...
