सोनिया कौर ने मिस और मधु सिंह ने मिसेज़ "वीईसी क्वीन ऑफ़ इंडिया 2025" का टाइटल जीता

img

गुलाबी नगरी जयपुर में वेस्ना इवेंट क्राफ्ट्स द्वारा कल देर रात को आयोजित वीईसी क्वीन ऑफ़ इंडिया 2025 मिस और मिसेज सीजन 2 के फिनाले में एक बार फिर देखने को मिला भारत की समृद्ध संस्कृति, आधुनिक फैशन, परंपरा, शैली, सौंदर्य और महिला सशक्तिकरण का संगम । कूकस स्थित ब्यूना विस्टा लक्ज़री रिसॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य जज थीं नब्बे के दशक की फेमस बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी सोनी। कार्यक्रम की फाउंडर और सीईओ मुस्कान गैरोला ने बताया कि इस सीजन का उद्देश्य महिलाओं को उनके आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और सामाजिक ज़िम्मेदारी को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। हर महिला अपने आप में एक क्वीन है—यह मंच उन्हें वह पहचान देता है जिसकी वे हकदार हैं। यह सिर्फ़ सुंदरता का ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और उद्देश्य का भी जश्न है।

आयोजन में देश भर से आई फाइनलिस्ट ने अपने आकर्षक व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और फैशन सेंस का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने रिसॉर्ट वियर, टैलेंट, वेस्टर्न और एथनिक राउंड सहित विभिन्न राउंड में प्रतिस्पर्धा की, जहाँ परंपरा और आधुनिकता का रैंप पर खूबसूरती से संगम हुआ। फाइनल के शो डायरेक्टर और कोरियोग्राफर, ख़िज़र हुसैन ने अपनी विशेषज्ञता से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया, जबकि होस्ट, मैडी वर्मा ने मंच प्रबंधन को कुशलता से संभाला।

इस आयोजन के फैशन, मेकअप, ग्रूमिंग के सपोर्टिंग पाटनर्स—लैक्मे एकेडमी बाय एप्टेक, कैटालिटिस, स्टूडियो जे सैलून, ओरेन इंटरनेशनल, राजस्थान रूट्स, वंदना ट्रैवल्स, द कॉन्फिडेंस कलेक्टिव, लेबल कीर्ति सिंह, शाइ स्टाइल बाय सायशा राजपूत, एज टॉक्स, मैट्रिक्स फिल्म्स, एडोनिस, शक्ति फाउंडेशन और द अर्थ सेवियर फाउंडेशन रहे रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement