ऋषभ शेट्टी से मिले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी से मुलाकात की। उन्होंने ऋषभ को उनकी नई फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की बड़ी सफलता पर बधाई दी। बता दें कि यह मुलाकात ऋषभ शेट्टी की फिल्मी उपलब्धियों के साथ-साथ उनके काम के जरिए प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की सराहना के रूप में हुई। कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी से मुलाकात की। ऋषभ जी का प्रकृति के लिए प्यार और लोगों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने का जोश देखकर बहुत प्रभावित हुआ।” बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में दुनियाभर में 427 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया है। ऐसे में अब कांतारा 500 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है और इसका अगला लक्ष्य 1000 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई तक पहुंचने का है।
कांताराः चैप्टर 1 चौथी सदी में सेट है और यह कांतारा की पवित्र और रहस्यमय धरती की कहानी दिखाती है। फिल्म में इसकी पुरानी कहानियां, पुराने झगड़े और खास घटनाएं दिखाई गई हैं। यहां लोककथाओं, विश्वास और संघर्ष की कहानी है, जो सीधे धरती से जुड़ी है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड जैसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने इस कहानी को जीता-जागता बना दिया है।
कांताराः चैप्टर 1 को ऋषभ शेट्टी ने लिखा, डायरेक्ट किया और उसमें लीड भूमिका निभाई निभाई है। इस फिल्म को विजय किरगंदुर ने हॉम्बाले फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अरविंद एस. कश्यप की सिनेमेटोग्राफी है, जबकि बी. अजनीश लोकनाथ का म्यूजिक है, जिन्होंने इस कहानी की जादुई दुनिया को बनाने में बड़ी मदद की। कांताराः चैप्टर 1, 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है।
Similar Post
-
मिस्ट्री सीरीज़ में OTT डेब्यू करेंगी निमृत कौर अहलूवालिया
अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया पंजाबी फिल्म डेब्यू के बाद अब मिस् ...
-
सोनू निगम ने कश्मीर की वादियों में बिताए अनमोल पल
मशहूर गायक सोनू निगम ने हाल ही में कश्मीर की यात्रा की और वहां की प्र ...
-
120 बहादुर : लखनऊ में गूंजा ‘दादा किशन की जय’, Song लांच पर उमड़ा जनसैलाब!
लखनऊ से फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत एक बड़े लॉन्च इवेंट के साथ हुई, जह ...
