अनिल कपूर ने फिल्म ‘सूबेदार’ की डबिंग पूरी की

img

अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ की डबिंग पूरी कर ली है। ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘जलसा’ जैसी फिल्मों से शोहरत पाने वाले सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित ‘सूबेदार’ का निर्माण अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, ‘ओपनिंग इमेज’, ‘अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा किया गया है। त्रिवेणी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर मंगलवार को एक पोस्ट शेयर की जिसमें डबिंग सेशन के दौरान अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला नजर आ रहे हैं। कपूर ने अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर इस पोस्ट को फिर से साझा करते हुए लिखा, ‘डबिंग रैप’। 

यह फ़िल्म सूबेदार अर्जुन सिंह की कहानी है जो अपने निजी जीवन में मुश्किलों से जूझते हुए अपनी बेटी के साथ तनावपूर्ण संबंधों और सामाजिक विषमताओं का सामना करते है। फिल्म में राधिका मदान भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू हुई और अभिनेता ने दिसंबर 2024 में फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खबर साझा की। त्रिवेणी और प्रज्वल चंद्रशेखर फिल्म के सह-लेखक हैं। इससे पहले कपूर अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हुई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत यह फ़िल्म 2019 में रिलीज़ हुई ‘वॉर’ का सीक्वल थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement