परेश रावल की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म दि ताज स्टोरी का ट्रेलर रिलीज

img

बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म दि ताज स्टोरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा की प्रस्तुति, तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित तथा परेश रावल द्वारा अभिनीत फिल्म दि ताज स्टोरी का बहुप्रतीक्षित, दमदार और प्रभावशाली ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म में परेश रावल, विष्णु दास नामक एक ऐसे गाइड की भूमिका में नजऱ आ रहे हैं, जो ताजमहल के पीछे की सच्चाई जानने की जिज्ञासा रखते हैं, और उनकी ये जिज्ञासा उन्हें एक ऐसे रास्ते पर ले जाती है, जहाँ सदियों पुराने विश्वासों को चुनौती मिलती है और दबे हुए सच सामने आते हैं।

ट्रेलर में परेश रावल और जाकिर हुसैन के बीच होने वाली तीखी बहसें दिखाई गई हैं, जहां एक व्यक्ति का साहस पूरी क़ौम के अंत:करण को झकझोर देने की ताकत रखता है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, इसमें कई अहम किरदार सामने आते हैं, जो ‘सच्चाई बनाम धारणा’ की इस बहस का हिस्सा बनते हैं। परेश रावल ने कहा कि विष्णु दास एक ऐसा किरदार है, जो साहस और विश्वास से भरा है।

ताजमहल की सच्चाई की खोज में उसकी यात्रा न केवल पुराने विश्वासों को चुनौती देती है, बल्कि दर्शकों को इतिहास के प्रति एक नया दृष्टिकोण अपनाने के लिए आमंत्रित करती है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूँ, जो कठिन सवाल पूछने से डरती नहीं और हमारे अतीत पर ईमानदारी से सोचने के लिए प्रेरित करती है। परेश रावल के साथ ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नामित दास जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी दि ताज स्टोरी 31 अक्तूबर, 2025 को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement