सायमी खेर ने ‘रोमन हॉलिडे’ को बनाया एक यादगार मैराथन अनुभव
बॉलीवुड अभिनेती सायमी खेर ने अपने ‘रोमन हॉलिडे’ को यादगार मैराथन अनुभव बनाया और रोम 2025 मैराथन में हिस्सा लिया। अभिनेत्री और फिटनेस लवर सायमी खेर ने इस बार अपनी छुट्टियों को दो खुशियों के साथ जोड़ा, परिवार के साथ वक्त बिताना और दौडऩा। अपनी फिटनेस और एंड्योरेंस स्पोट्र्स के प्रति जुनून के लिए जानी जाने वाली सायमी इस बार अपने माता-पिता और बहन के साथ छुट्टियां मनाने रोम पहुंचीं। रोम की खूबसूरत गलियों, इतिहास और खाने का मज़ा लेते हुए उन्होंने हाफ रोम मैराथन में हिस्सा लेने का मौका भी नहीं छोड़ा।
सायमी पहले भी आयरनमैन ट्रायथलॉन और कई लंबी दूरी की दौड़ों में भाग ले चुकी हैं। वह हमेशा कहती हैं कि फिटनेस उनके लिए सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। यात्रा के दौरान भी वह किसी न किसी रूप में एक्टिव रहना पसंद करती हैं, और इस बार उनकी यह कोशिश उनके परिवार के साथ एक खूबसूरत याद में बदल गई। सायमी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी शहर को देखने का सबसे अच्छा तरीका है उसके बीचोंबीच पैदल दौडऩा – उसकी गलियों से होकर, उसकी ऊर्जा को महसूस करते हुए। जब भी मैं किसी नए शहर में जाती हूं, कोशिश करती हूं वहां एक हाफ मैराथन दौड़ लूं। यह मेरा पसंदीदा तरीका है किसी जगह को जानने का।
Similar Post
-
आदित्य निम्बालकर की फिल्म में राजकुमार राव के साथ तान्या माणिकतला
अभिनेत्री तान्या माणिकतला अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्मकार आद ...
-
दि ताज स्टोरी का ‘धम धडक़’ गीत रिलीज
बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल की आने वाली फिल्म दि त ...
-
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध 2 की रिलीज डेट फाइनल
बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा और अभिनेत्री नीना ...
