31 से शुरू होगा शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की कुछ सुपरहिट फिल्म 31 अक्तूबर से सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। शाहरुख़ खान ने जब से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से वह अपने चार्म, बुद्धि और प्यार से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। दो दशक से भी ज़्यादा समय से उन्होंने आइकॉनिक फिल्में और यादगार किरदार दिए हैं, और आज भी वह बॉलीवुड के बादशाह बने हुए हैं। शाहरुख़ खान ने एक बड़ा एलान किया है कि 31 अक्तूबर से शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल शुरू होगा।
शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर, अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया। उन्होंने लिखा है मेरी कुछ पुरानी फिल्में दोबारा थिएटर में आ रही हैं। उनमें जो शख्स है, वो ज़्यादा बदला नहीं है — बस बाल थोड़े बदल गए हैं… और दिल से थोड़ा ज़्यादा हैंडसम हो गया है। शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है 31 अक्तूबर से!भारत के चुनिंदा थिएटर्स में पीवीआर आइनॉक्स के साथ, और इंटरनेशनल रिलीज़ वाईआरएफ इंटरनेशनल के जरिए मिडल ईस्ट, नॉर्थ अमरीका, यूके, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में होगी।
Similar Post
-
आदित्य निम्बालकर की फिल्म में राजकुमार राव के साथ तान्या माणिकतला
अभिनेत्री तान्या माणिकतला अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्मकार आद ...
-
दि ताज स्टोरी का ‘धम धडक़’ गीत रिलीज
बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल की आने वाली फिल्म दि त ...
-
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध 2 की रिलीज डेट फाइनल
बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा और अभिनेत्री नीना ...
