31 से शुरू होगा शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल

img

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की कुछ सुपरहिट फिल्म 31 अक्तूबर से सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। शाहरुख़ खान ने जब से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से वह अपने चार्म, बुद्धि और प्यार से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। दो दशक से भी ज़्यादा समय से उन्होंने आइकॉनिक फिल्में और यादगार किरदार दिए हैं, और आज भी वह बॉलीवुड के बादशाह बने हुए हैं। शाहरुख़ खान ने एक बड़ा एलान किया है कि 31 अक्तूबर से शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल शुरू होगा।

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर, अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया। उन्होंने लिखा है मेरी कुछ पुरानी फिल्में दोबारा थिएटर में आ रही हैं। उनमें जो शख्स है, वो ज़्यादा बदला नहीं है — बस बाल थोड़े बदल गए हैं… और दिल से थोड़ा ज़्यादा हैंडसम हो गया है। शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है 31 अक्तूबर से!भारत के चुनिंदा थिएटर्स में पीवीआर आइनॉक्स के साथ, और इंटरनेशनल रिलीज़ वाईआरएफ इंटरनेशनल के जरिए मिडल ईस्ट, नॉर्थ अमरीका, यूके, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement