दिल्ली पुलिस ने 350 से अधिक अधिकारियों को उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण दिया
नई दिल्ली, रविवार, 30 नवंबर 2025। दिल्ली पुलिस ने 350 से अधिक अधिकारियों को विभिन्न राष्ट्रीय और आंतरिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के आदर्श सभागार में शनिवार को आयोजित यह सत्र पुलिस प्रमुख सतीश गोलचा की देखरेख में आयोजित किया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पुलिस बल की विभिन्न इकाइयों से कुल 310 निरीक्षकों और 41 सहायक पुलिस आयुक्तों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल की तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करना है, ताकि अधिकारियों को जांच, निगरानी और डेटा-संचालित कार्यों के लिए उन्नत तकनीक के उपयोग में व्यावहारिक कौशल से लैस किया जा सके।’’
कार्यक्रम के दौरान, अधिकारियों को अपराध कुंडली, ‘अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम’ (सीसीटीएनएस), ‘राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली’ (एनएएफआईएस), ‘केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर’ (सीईआईआर), ‘राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड’ (एनएटीग्रिड), ‘मानस पोर्टल’ और कई अन्य तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जटिल, अंतर-राज्यीय और साइबर-अपराधों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग आवश्यक होता जा रहा है। इस दौरान, पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Similar Post
-
मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में राज्य के भाजपा विधायकों की बैठक की तुलना ‘क्रैश कोर्स’ से की
इंफाल, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक ...
-
उद्धव ठाकरे की पार्टी मुंबई महानगरपालिका का चुनाव हार जाएगी : महाराष्ट्र के मंत्री शिरसाट
छत्रपति संभाजीनगर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। महाराष्ट्र के मंत्र ...
-
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल
बीजापुर, सोमवार, 15 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में ...
