उदयनिधि ने सेनगोट्टैयन पर अमित शाह की ‘सलाह’ पर टीवीके में शामिल होने का आरोप लगाया

img

इरोड (तमिलनाडु), सोमवार, 01 दिसंबर 2025। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने निष्कासित अन्नाद्रमुक नेता के. ए. सेंगोट्टैयन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए दावा किया कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘सलाह’ पर अभिनेता विजय के नेतृत्व वाली टीवीके में शामिल हुए। अन्नाद्रमुक नेतृत्व पर निशाना साधते हुए उदयनिधि ने पार्टी के नेताओं पर द्रविड़ विचारधारा को त्यागने और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘गुलाम’’ के रूप में काम करने का आरोप लगाया।

वह रविवार को पुधिया द्रविड़ कषगम के छठे राज्य सम्मेलन को संबांधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक प्रमुख ई. के. पलानीस्वामी समेत कई नेता दिल्ली में शाह के घर के सामने कतार में खड़े होकर ‘‘सर्वश्रेष्ठ दास’’ का खिताब पाने की होड़ में लगे रहते हैं। उन्होंने सेनगोट्टैयन का नाम लिए बिना दावा किया कि अन्नाद्रमुक के पूर्व विधायक गृह मंत्री शाह के कहने पर विजय की तमिझागा वेत्री कषगम (टीवीके) में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र (इरोड) से अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ पूर्व मंत्री भी ‘‘आध्यात्मिक यात्रा’’ पर दिल्ली गए थे और शाह से मुलाकात कर वापस लौटे थे।’’

उदयनिधि ने कहा, ‘‘उनसे मिलने के बाद उनकी अनुमति से और उनकी सलाह के बाद वह दूसरी पार्टी में शामिल हो गए।’’ उनका इशारा अन्नाद्रमुक के स्थानीय नेता के पिछले सप्ताह चेन्नई में विजय की मौजूदगी में टीवीके में शामिल होने की ओर था। द्रमुक नेता के अनुसार, आज तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक समेत कई दलों का मुख्यालय दिल्ली में शाह का घर है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ महीने पहले आपने टेलीविजन पर समाचारों में देखा होगा कि पलानीस्वामी कई कार बदलकर अमित शाह से मिलने गए और लौट आए।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement