माधुरी दीक्षित की सीरीज ‘मिसेज़ देशपांडे’ का ट्रेलर

img

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित अभिनीत जियोहॉटस्टार की सीरीज ‘मिसेज़ देशपांडे’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। कुकुनूर मूवीज़ के सहयोग में अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित ‘मिसेज़ देशपांडे’ में माधुरी दीक्षित की मुख्य भूमिका है। जियोहॉटस्टार ने अपनी नई सीरीज़ ‘मिसेज़ देशपांडे’ का रोमांचक ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस सीरीज़ में माधुरी दीक्षित अपने ग्लैमरस और परिचित ऑन स्क्रीन व्यक्तित्व से पूरी तरह अलग नजर आती हैं।

फ्रेंच थ्रिलर ला मांट से रूपांतरित और नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में सिद्धार्थ चांदेकर, प्रियांशु चट्टर्जी और अन्य उत्कृष्ट कलाकारों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। माधुरी दीक्षित ने कहा कि मिसेज़ देशपांडे एक ऐसी महिला की खामोश ताकत की यात्रा है, जो बाहर से बिल्कुल साधारण दिखती है लेकिन उसके भीतर एक खतरनाक दिमाग छिपा है। हर ठहराव, हर निगाह, हर चुप्पी का एक अर्थ है। इस संयमित और तीव्र किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था। मैं उत्साहित हूं कि दर्शक इस किरदार को देखेंगे ,जो परतदार है, अप्रत्याशित है और अब तक मेरे निभाए गए सभी पात्रों से बिल्कुल अलग है। निर्देशक नागेश कुकुनूर ने कहा कि ट्रेलर दर्शकों को शो की असली टोन का संकेत देता है। एक कैरेक्टर-ड्रिवन सीरियल किलर थ्रिलर। मिसेज़ देशपांडे में मैंने एक ऐसा यादगार ग्रे कैरेक्टर बनाने की कोशिश की है, जिसे देखकर दर्शक उसके पक्ष में खड़े होते हैं। और माधुरी दीक्षित ने इस किरदार को सिर्फ निभाया ही नहीं है, बल्कि उसे एक नए स्तर तक पहुंचा दिया है। मिसेज देशपांडे का प्रीमियर 19 दिसंबर को जियोहॉटस्टार पर होगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement