महबूबा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा: भाजपा ‘खोखले प्रतीकवाद’ में लिप्त है

img

श्रीनगर, सोमवार, 08 दिसंबर 2025। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘इंडिगो’ विमानन कंपनी में उथल-पुथल से उत्पन्न संकट जैसे उभरते मुद्दों को सुलझाने के बजाय ‘खोखले प्रतीकवाद’ में लिप्त है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा की शुरुआत की। महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संसद दो सौ साल पुराने वंदे मातरम् पर बहस में व्यस्त है, जबकि इंडिगो के यात्री परेशान हैं और जवाबदेही चाहते हैं। लोगों की दिक्कतें बढ़ाने वाले संकटों का सामना करने के बजाय, भाजपा खोखली प्रतीकात्मकता में लिप्त प्रतीत होती है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने दो दिसंबर से इंडिगो द्वारा सैकड़ों उड़ानें रद्द किए जाने का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की। इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के कारण देश भर के हवाई अड्डों पर लाखों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक दिखावा कैसे नौकरियां पैदा करेगा, कैसे बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करेगा या लाखों भारतीयों के सामने मौजूद वास्तविक समस्याओं से कैसे निपटेगा?’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement