दिल्ली हवाई अड्डे पर 126 उड़ानें रद्द
नई दिल्ली, मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह 126 उड़ानें रद्द रहीं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक दिल्ली से जाने वाली 49 घरेलू उड़ानें और दिल्ली आने वाली 77 उड़ानें अब तक रद्द रही हैं। आज हालांकि सोमवार की तरह घना कोहरा नहीं छाया रहा, लेकिन सोमवार को हुई देरी और रद्द रही उड़ानों का असर परिचालन पर देखने को मिला। इसके अलावा, कुछ असर आज की कम दृश्यता का भी रहा है। सोमवार को 228 उड़ानें रद्द रही थीं जिनमें 131 जाने वाली और 97 आने वाली उड़ानें थीं। इसके अलावा पांच उड़ानों को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट करना पड़ा था।
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से दोपहर के समय सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया गया है कि अब विमानों का परिचालन निर्बाध रूप से हो रहा है लेकिन सुबह रही देरी का कुछ असर आगे भी देखा जा सकता है। उसने उड़ानों की सही स्थिति की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी है। इससे पहले, सुबह के पोस्ट में कहा गया था कि उड़ानों के परिचालन में लगातार सुधार हो रहा है, हालांकि प्रस्थान और आगमन की कुछ उड़ानों में व्यवधान हो सकता है।
Similar Post
-
ठाणे की अदालत ने मकोका के तहत दर्ज डकैती मामले में नौ आरोपियों को बरी किया
ठाणे, मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। ठाणे की एक अदालत ने 2016 में महाराष् ...
-
झारखंड: धनबाद में एक इमारत में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत
धनबाद, मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। झारखंड के धनबाद जिले में एक तीन म ...
-
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन टकराए, 13 लोगों की मौत व 35 अन्य घायल
मथुरा (उप्र), मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस ...
