सविता पूनिया की नजरें एशियाई खेल स्वर्ण के जरिये ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर

img

नई दिल्ली, सोमवार, 05 जनवरी 2026। भारत की पूर्व कप्तान और अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया की नजरें खेल को अलविदा कहने से पहले इस साल एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 के लिये सीधे क्वालीफाई करने पर लगी हैं । सविता ने कहा कि वह फिलहाल लॉस एंजिलिस ओलंपिक से आगे नहीं सोच रही हैं ।

राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता और तीन बार एशियाई खेलों में पदक जीत चुकी सविता ने कहा ,‘‘ मुझे लगने लगा है कि अब परिवार के साथ और समय बिताना है । सभी को कभी न कभी रिटायर होना है लेकिन मैं अच्छे समय पर यह फैसला लेना चाहती हूं । एशियाई खेल हो या 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी ओलंपिक में समय है तो मैं कुछ कह नहीं सकती । मेरा फोकस एशियाई खेलों पर है और उससे आगे के बारे में नहीं सोच रही । मैं एशियाई खेलों के बाद संन्यास का फैसला लूंगी । अगर हम वहीं से ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करते हैं तो बहुत अच्छा होगा ताकि क्वालीफायर का दबाव नहीं झेलना पड़े ।’’

हॉकी इंडिया लीग में सूरमा हॉकी क्लब के लिये खेल रही सविता ने कहा कि वह एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगी । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा अगला लक्ष्य एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है । मैं हमेशा लक्ष्य लेकर चलती हूं और एक समय में एक ही लक्ष्य जेहन में होता है । हमारी टीम काफी सक्षम है और मैं सीनियर खिलाड़ी होने के नाते हमेशा खिलाड़ियों का मनोबल बढाने के लिये हूं ।’’ सविता ने कहा ,‘‘ विश्व कप क्वालीफायर भी काफी अहम है और उसके बाद नेशंस कप भी है । यह पूरा साल काफी अहम होने वाला है ।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement